होंडा ने अपनी नई बाइक सीबी शाइन एसपी 2017 को लांच कर दिया हैं। होंडा ने अपनी इस नई बाइक को एक नए फीचर के साथ भारत बाजार में पेश किया हैं। होंडा सीबी शाइन एसपी को दो रंगों में उपलब्ध कराया गया हैं, पर्ल साइरन ब्लू और इंपीरियल रेड मैटेलिक। साथ ही बाइक के लुक को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए नए ग्राफिक्स का भी इस्तेमाल किया गया है। होंडा बाइक में एक और बड़ा बदलाव किया गया है, इसमें 'HET' टायर लगाया गया हैं। इस टायर का इस्तेमाल बाइक की ओवरऑल एफीशिएंसी को और बेहतर बनाने के लिए किया गया है। कंपनी का मानना है कि इन टायरों की मदद से एनर्जी लॉस कम होगा, जबकि ग्रिप मजबूत बनी रहेगी। साथ ही एचईटी टायर्स की मदद से बाइक का एवरेज भी बढ़ेगा। अगर होंडा सीबी शाइन एसपी के इंजन की बात करे तो इसमें 125 सीसी का इंजन लगा है, जो 10.16 बीएचपी की पावर और 10.30 Nm का टॉर्क देता हैं। साथ ही इसमें पांच स्पीड गियर हैं और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) भी दिया गया है। कंपनी ने इस नई बाइक की एक्स-शोरूम, दिल्ली की कीमत 60,914 रुपए रखी हैँ। रिव्यू : होंडा नवी अपनी तरह की पहली मोटो-स्कूटर जनवरी 2017 में कारों की बिक्री 11 फीसदी बढी, बाइक की बिक्री कम