ढाई लाख रुपए तक सस्ती हुई होंडा की सुपरबाइक

दिल्ली: होंडा ने अपनी CBR1000RR और CBR1000RR SP बाइक्स की कीमतों को रिवाइज किया है. CBR1000RR के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत को 16.79 लाख रुपए से घटाकर 14.78 लाख रुपए कर दिया गया है. इस लिहाज से देखें तो कीमत में 2.01 लाख रुपए कम किए गए हैं. वहीं, CBR1000RR SP की कीमत 21.22 लाख रुपए से घटाकर 18.68 लाख रुपए कर दी गई हैं.

इस लिहाज से इस बाइक पर 2.54 लाख रुपए की कटौती हुई है. ये नई दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमतें हैं. होंडा ने बाइक्स की कीमतें इसलिए कम की हैं क्योंकि सीबीयू कस्टम ड्यूटीज 25 पर्सेंट कम हुआ है. 2017 में जापानी कंपनी होंडा ने नई जेनरेशन CBR1000RR बाइक्स की सीरीज लॉन्च की थी. इन बाइक्स में 199सीसी इन लाइन, 4 सिलिंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन 13,000 आरपीएम पर 191.6 हॉर्सपावर की ताकत और 11,000 आरपीएम पर अधिकतम 114 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है.

इसमें एबीएस, राइड बाय वायर तकनीक, 9 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, सिलेक्टेबल इंजन ब्रेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डैम्पर और पावर सिलेक्टर आदि फीचर्स दिए गए हैं. दोनों ही बाइक्स काफी हाइटेक हैं और इनमें टीएफटी स्क्रीन्स दी गई हैं. होंडा के अलावा सुजुकी, यामाह, बीएमडब्ल्यू, दुकाटी, इंडियन और हार्ली डेविडसन ने भी अपनी बाइक्स की कीमतों में कटौती की है. कावासाकी और अप्रीलिया ने अभी अपडेटेड प्राइस रेंज के बारे में खुलासा नहीं किया है. 

हाउजू : चीन की मोटरसाइकिल इंडस्ट्री की बढ़ती रफ़्तार

ऑडी इंडिया के ग्राहकों को मिलेगा जबरदस्त फायदा

भारत में जल्द लांच होगी महिंद्रा की ये अनोखी स्कूटर

 

Related News