हौंडा ने बीएस6 मानकों के आधार पर अपनी कई बाइक्स के अपडेट वर्जन लांच कर दिए है इस ओर होंडा सीबीआर250आरआर को इस साल जुलाई में पेश किया जा सकता है। क्वाटर-लीटर इंजन वाली इस बाइक को बेहतरीन पावर और आकर्षक नए फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। यह जानकारी जापान की यंग मशीन से सामने आई है। इस बाइक के इंजन की बात करें तो मौजूदा होंडा सीबीआर250आरआर में 249 सीसी पैरलल-ट्विन, 8 वॉल्व, डीओएचसी, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है। सीबीआर250आरआर का यह इंजन 12,500 आरपीएम पर 37.5 बीएचपी का पॉवर और 11,000 हजार आरपीएम पर 23 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड का गियरबॉक्स दिया गया है। जानकारी के अनुसार होंडा नई सीबीआर250आरआर के लिए नए तरह से डिजाइन किए गए पिस्टन का इस्तेमाल करेगा, जिसकी मदद से 249 सीसी के इस इंजन से ज्यादा से ज्यादा पॉवर लिया जा सके। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन बदलावों के बाद इस इंजन की पॉवर 37.5 बीएचपी से बढ़कर 40.4 बीएचपी तक हो सकती है। इस 40.4 बीएचपी की पॉवर के साथ नई सीआरबी250आरआर आने वाली कावासाकी जेडएक्स-25आर को कड़ी टक्कर देगी। रिपोर्ट्स की माने तो कावासाकी इन दिनों अपने नए 4-सिलेंडर हाई-वेविंग इंजन पर काम कर रही है, जो कि 44.4 बीएचपी से ज्यादा का पॉवर प्रदान करता है। कावासाकी जेडएक्स-25आर को अगले माह इंडोनेशिया में लॉन्च करने वाली है। इंजन में पॉवर की बढ़ोत्तरी के अलावा इस बाइक में स्लिपर क्लच और बाईडायरेक्शनल क्विक शिफ्टर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस नई सीबीआर में स्मार्ट-की सिस्टम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अशोक लेलैंड और निसान का गठबंधन रहा असफल , कंपनी ने अलग से पेश की LCV वाहन आगे चलकर तकनीकी विकास के चलते कारो में नहीं मिलेगी ये सुविधा , उठा ले लुफ्त कोरोना के चलते कैब प्रोवाइडर कंपनी ओला ने अल्पकाल के लिए बंद की ये सेवा