हौंडा की दहाड़, एक साथ पेश की CBR650R और CB650R

आख़िरकार लंबे इंतजार के बाद देश की प्रसिद्ध दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हौंडा ने डबल धमाल कर ही दिया. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में हौंडा ने देश में अपनी 2019 CB650R और CBR650R बाइक्स को पेश कर बड़ा धमाल मचा दिया है. कंपनी ने अपनी इन दोनों बाइक्स को नए डिजाइन और दमदार इंजन के साथ पेश किया है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि नई 2019 होंडा CBR650R में नई चैसी, फ्यूट टैंक और फुटरेस्ट डिजाइन दी गई है जो इसे काफी अाकर्षक बनाने का काम क़र रही है. हालांकि इन दोनों बाइक्स की कीमत और लाचिंग को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन जल्द ही यह सभी के सामने होंगी. 

बताया जा रहा है कि इन दोनों बाइक्स में एक समान इंजन शामिल किया है. बताया जा रहा है कि कंपनी ने इन दोनों बाइक्स में 649cc, इन-लाइन फोर सिलेंडर इंजन दिया है जो 93 bhp की पावर और 64 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं CBR650R में स्टैंडर्ड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी आपको मिलेगा. CB650R की बात की जाए तो इसमें नियो स्पोर्ट्स कैफे डिजाइन स्टाइल शामिल है. बता दें कि इसका डिजाइन पूरी तरह स्पोर्टी है और CBR650F से ज्यादा आक्रामक नजर आती है. 

 

ABS फीचर के साथ लॉन्च हुई KTM 200 DuKe, कीमत में गजब का उछाल

इन जबरदस्त फीचर के साथ पेश हुई Apache RTR 180, ABS फीचर है सबसे खास

पेट्रोल का झंझट खत्म, Harley-Davidson पेश करने जा रही अनोखी बाइक

एक बार फिर नजर आई 2019 Bajaj Dominar, तेज हुई लॉन्चिंग को लेकर ख़बरें...

भारत में शुरू इस होश उड़ा देने वाली बाइक की बुकिंग, जानिए खासियत ?

Related News