देखिय होंडा की कॉम्बी ब्रेक सिस्टम तकनीक का कमाल

वाहन निर्माता कंपनी वैसे तो वाहनों के लिए फेमस है, लेकिन इसकी एक और खासियत सामने आय़ी है। आपने होंडा की कॉम्बी ब्रेक सिस्टम के बारें में तो सुना ही होगा। लेकिन ये है क्या और काम कैसे करती है? बात दे कि होंडा अपनी दो पहियां वाहनों में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम का उपयोग करती है। 

अब आप जानना चाहते है कि आखिर यह काम कैसे करती हैं। होंडा के कॉम्बी ब्रेक सिस्टम में इक्विलाइजर लेफ्ट लीवर दबाते ही ब्रेकिंग फोर्स को आगे और पीछे के व्हील में बराबर बांट देता है। जिससे ब्रेकिंग की दूरी कम हो जाती है और संतुलन बनाने में कोई दिक्कत नहीं होती है। ऐसे में यह ब्रेकिंग राइडर को होने वाली दुर्घटनाओं से सुरक्षित ऱखती हैं। 

जानकारी के लिए बता दे कि एक्टिवा, CB शाइन जैसे प्रोडक्ट्स ने बाजार में धूम मचा रखा हैं। और कुछ दिनों पहले ही होंडा ने एक्टिवा का नया अवतार पेश किया है। कंपनी ने एक अप्रैल से लागू होने वाले नियम के तहत BS-IV मानक साथ इस स्कूटर को पेश किय़ा है। और अब कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स BS-IV इंजन से लैस है। अब होंडा की गाड़ियां बेहतर परफॉरमेंस देंगी।

रेनो डस्टर को कई बदलावों के साथ पेश करेगी कंपनी

डेटसन गो-क्रॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल अगले साल होगी लॉन्च

 

Related News