होंडा के द्वारा भारतीय बाजार का सबसे बड़ा रिकॉल

नई दिल्ली : होंडा कार्स को बाजार में अच्छी सर्विस के लिए जाना जाता है और साथ ही यह भी कहा जाता है कि होंडा कम्पनी भी इस सर्विस बनाये रखने के लिए अपने ग्राहकों का भी अच्छी तरह से ध्यान रखती है. लेकिन हाल ही में कम्पनी के द्वारा भारी मात्रा में अपनी कारों को वापस कम्पनी लेन का निर्देश जारी किया गया है. यही नहीं यह भारतीय बाजार का सबसे बड़ा रिकॉल भी माना जा रहा है.

जी हाँ, मामले में आपको बता दे कि होंडा ने भारतीय बाजार से करीब 2.24 लाख कारों को वापस मंगवाने के निर्देश दिए है. बताया जा रहा है कि होंडा के इस इतने बड़े रिकॉल की वजह एयरबैग्स का ख़राब होना है. अब कम्पनी ने इन सभी कारों के एयरबैग्स को चेंज करने का मन बनाया है.

साथ ही आपको इस बात से भी अवगत करवा दे कि कंपनी के द्वारा सीआर-वी, सिविक, सिटी और जैज जैसी गाड़ियों को वापस मंगवाया गया है. साथ ही जानकारी में यह बात भी साफ़ करदे कि यह भारतीय बाजार का सबसे बड़ा रिकाल साबित हो रहा है इससे पहले जुलाई 2015 में जनरल मोटर के द्वारा भारत में 1.55 लाख यूनि‍ट्स रि‍कॉल करने का ऐलान किया गया था.

Related News