त्योहारों का सीजन आते ही लोगो ने टू व्हीलर्स में दिलचस्पी दिखाना शुरू कर दिया है. 2 व्हीलर कंपनियों में लोगों की पहली पसंद 'हौंडा' बनी हुई है . नवरात्रि शुरू होने के साथ ही हौंडा इंडिया ने अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 50 हजार से ज्यादा गाड़ियां बेच दी है. पिछले साल हौंडा की रिटेल सेल 23,702 यूनिट्स रही थी जबकि इस साल बढ़कर 52 हजार यूनिट पहुँच गयी है. मिल रहा है अच्छा डिस्काउंट- होंडा अपनी कुछ टू व्हीलर पर 7500 रूपए तक का डिस्काउंट दे रहा है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स एंड मार्केटिंग, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट 'यदविंदर सिंह गुलेरिया' ने बताया कि, 'कर्नाटक प्लांट में नई एसेंबली लाइन शुरू होने से फेस्टिव सीजन से पहले होंडा का प्रॉडक्शन 50 हजार यूनिट्स बढ़ गया है. इससे हम फेस्टिव सीजन की डिमांड पूरी करने के लिए तैयार हैं.' गौरतलब है कि, हौंडा ने इस फेस्टिव सीजन के दौरान अपने कस्टमर्स के लिए 7,500 रुपये तक की बड़ी बचत की घोषणा की है. फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले ही होंडा ने पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित कर लिया है ताकि कस्टमर्स बिना किसी परेशानी के किसी भी वक्त गाड़ी खरीद सकें. OMG! दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक 'HUMMER' कार की बैटरी की इस तरह करें देखभाल कार की सीट साफ करने के लिए करें ये उपाय जीप कम्पास के पेट्रोल वेरिएंट का प्रोडक्शन हुआ शुरू होंडा ने ट्रक चालकों के लिए किया सराहनीय आयोजन