जानिए होंडा की अफ्रीका ट्विन भारत में कब होगीं लॉन्च

जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा भारत में अब तक कई शानदार मॉडल पेश कर चुकी हैँ। और अब अपनी नई अफ्रीका ट्विन बाइक को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस सुपर बाइक को होंडा ने पिछले साल भारत में हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। कंपनी के मुताबित इस बाइक को भारत में जुलाई तक पेश किया जा सकता है। भारत में अफ्रीका ट्विन बाइक की कीमत 13.8 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

1.सुपर बाइक में कंपनी ने 998सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है।  2.यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल डीसीटी पर आधारित है।  3.फीचर्स के तौर पर इसमें ऐंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है।  4.कंपनी ने इस बाइक को खास तौर पर ऑफरोडिंग के लिए डिजाइन किया है। 

जैसा की आप जानते है कि भारत में ऐसी बाइक का प्रचलन कम है पर अफ्रीका ट्विन के भारत में लॉन्च होने के बाद इस क्षेत्र में कॉम्पीटिशन अवश्य बढ़ेगा। आपको बता दे कि इस बाइक को भारत में पिछले साल लॉन्च करने की योजना थी लेकिन होंडा के जापान स्थित हमामात्सु प्लांट के करीब आए भूकंप के कारण बाइक के भारत आने में देरी हुई। जिसके कारण यह बाइक जुलाई के आसपास लांच हो सकती हैं।

 

भारत में जल्द लांच होगीं हीरो की नई एक्सट्रीम 200S, जानें खासियत

दुबई में चलेगी दुनिया की पहली सेल्फ-ड्राइविंग फ्लाइंग टैक्सी

हीरो की नई HX250R मई में हो सकती है लॉन्च

 

Related News