देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हौंडा ने आज से करीब एक साल पहले अपना शानदार स्कूटर ग्राजिया लॉंच किया था. जिसने अब बिक्री का एक नया रिकॉर्ड खड़ा कर लिया हैं.देश क़ी दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के 125 सीसी के स्कूटर ग्राजिया की बिक्री दो लाख इकाई के पार पहुंच गई है. बता दें कि यह कारनामा 11 महीने में हुआ हैं. होंडा ग्राजिया ने 11 महीने में दो लाख इकाई की बिक्री का रिकार्ड बनाया है. बता दें कि 5 माह में इसने एक लाख ग्राहक जोड़ लिए थे. यह भारत के साथ ही दूसरे देशों में भी अपना दबदबा बनाए रखने में सबसे सफल हैं. कंपनी ने यह घोषणा करते हुए कहा कि लांच किए जाने के 11 महीने में यह उपलब्धि हासिल की गई है. वहीं लांच के 3 महीने के भीतर ही ग्राजिया की बिक्री 50 हजार के पार पहुंच गई थी और छह महीने में एक लाख की बिक्री का रिकार्ड बनाया गया था. बता दें कि होंडा क़ी ग्राज़िया न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में अपनी रोशनी बिखेर रही है. इसे पड़ोसी दक्षेस देशों और लैटिन अमेरिका में भी निर्यात किया गया हैं. यह भी पढ़ें... इस नए और दमदार फीचर के साथ Royal Enfield क्लासिक 350 ने ली एंट्री, जानिए कीमत भारत में इस दिन आ सकती है YAMAHA की यह धाँसू बाइक कल दस्तक देने जा रहा है Hero का इस तरह का पहला स्कूटर लॉन्च हुआ hero का इस तरह का पहला स्कूटर, फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश... बजाज से जुड़ी बड़ी खबर, ग्राहक जरूर पढ़ें एक बार...