कुछ बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई 'Honda Grazia'

Honda मोटर्स ने आज अपने नए स्कूटर Honda Grazia को भारत में लॉन्च कर दिया. आपको बता दें कि कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी. हौंडा इस स्कूटर को 2,000 रुपए में बुकिंग की सुविधा मुहैया करा रही है. कंपनी का ये पहला स्कूटर है जिसमें ऑटोमेटिक एलईडी हैडलाइट दी गई है. साथ ही इस स्कूटर को 124.9CC के 4 स्ट्रॉक इंजन के साथ पेश किया गया है. लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी ने बताया कि, इस स्कूटर का इंजन 6500RPM पर 8.52bHP की पावर देने की छमता रखता है.साथ ही ये स्कूटर 5000RPM पर 10.54 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस नयी स्कूटर में सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों की सुविधा दी गयी है.

वहीं इसका व्हील बेस 1,260mm दिया गया है. हौंडा ने इस स्कूटर की राजधानी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरुम कीमत 57, 897 हजार रुपए रखी है. इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. स्कूटर के फ्रंट में 190mm का डिस्क ब्रेक भी मौजूद है. वहीं  बैक में 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है. ब्रेकिंग को बेहतर और अच्छा बनाने के लिए इस स्कूटर में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है.  साथ ही इस स्कूटर में डिजिटल मीटर भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और सीट के नीचे 18 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.

कीमत और मॉडल

Grazia STD Rs 57,827

Grazia Alloy Rs 57,897

Grazia DLX Rs 62,269

बजाज डोमिनर 400 ने रचा इतिहास

मर्सेडीज़ ने लॉन्च की AMG CLA 45 और GLA 45 4 Matric

 

Related News