आम आदमी के लिए कम कीमत में खास स्पोर्ट बाइक, फीचर्स से करेगी राज

जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में अपनी सस्ती स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च की है. कहा जा रहा है कि यह स्पोर्ट बाइक आम आदमी भी लेने में सक्षम है. कंपनी ने अपनी शानदार मोटरसाइकिल सीबी 150 आर को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है. भारत में यह कब लॉन्च होगी इसे लेकर कोइ खबर नहीं है.इस स्पोर्ट्स बाइक को खास युवाओं को ध्यान में रखकर इसके डिजाइन को तैयार किया गया है. 

यामाहा ने पेश की दमदार एमटी-15, बेहतर कीमत के साथ बेहतर फीचर्स

इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील और हाई परफॉर्मेंस ट्यूबलेस टायर्स के साथ कई शानदार फीचर्स कंपनी ने दिए हैं. इस मोटसाइकिल को सेफ्टी फीचर्स के तौर पर एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम से भी लैस किया है. यह सिस्टम मोटरसाइकिल को हाइ-स्पीड के दौरान अचानक से ब्रेक लगने पर फिसलने से बचा लेता है. इसका एलईडी हेडलाइट्स शानदार लुक के चलते युवाओं को खासा प्रभावित कर रहा है. नई होंडा सीबी 150 आर को होंडा ने 150 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च किया है.

TVS Jupiter Grande बनाम Honda Activa 5G : जानिए कौन हैं बेस्ट ?

इस मोटरसाइकिल का शानदार इंजन 13.8 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम है और अलावा यह इंजन शानदार 16.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. बताया जा रहा है कि इस मोटरसाइकिल को मैक्सिमम 135 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ाया जा सकता है. वहीं इसका माइलेज 40 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर का होगा. इसकी कीमत के फ़िलहाल कोइ जानकारी नहीं मिल सकी है. 

यह भी पढ़ें...

 

बेहद स्पोर्टी लुक के साथ YAMAHA ने उतारी R25, फीचर्स भी कर देंगे हैरान

Skoda ने लूट ली महफ़िल, पेट्रोल-डीजल वर्जन में लॉन्च हुई Superb Sportline

Mondial की इस धाँसू बाइक की भारत में जोरदार दस्तक, कीमत 3.37 लाख रुपये

Related News