होंडा जैज के फेसलिफ्ट वर्जन की जाने खूबियाँ

होंडा जैज का प्रवेश ऑटोमोबाइल बाजार में 2013 में हुआ था। कुछ दिनों पहले होंडा की इस कार की फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दे कि 2017 होन्डा जैज की ये तस्वीरें टैस्टिंग के दौरान खींची गई हैं। होंडा अपने नए मॉडल को बाजार में लांच करने के लिए तैयारियां कर रहा हैं। कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसकी लांच होने की घोषणा भी कर देगी। कंपनी के मुताबित इसे कई नए फीचर के साथ पेश किया गया हैं। आइए जाने इसके शानदार फीचर-

फीचर- 1.होन्डा जैज नए मॉडल के फ्रंट और रियर में बदलाव  2.इसमें एलईडी हेडलाइट्स,  3.रिवाइस ग्रिल डिजाइन, 4.बंपर का आकर्षक लुक,  5.बदली हुई फॉग लैंप  6.7-इंच का डिजीपैड टचस्क्रीन इंफो सिस्टम

इंजन- 1.इसमें 1.2 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन जो 88.47 एचपी का पावर और टॉर्क 110 एनएम  2.इसमें 1.3 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन जिसका टॉर्क 155 एनएम होगा।  3.डीजल इंजन 1.5 लीटर आई-डीटेक होगा जिसका टॉर्क 200 एनएम होगा।  4.आई-वीटेक फ्लैक्सवन फ्लैक्स-फ्यूल (पेट्रोल-एथेनॉल)  5.आई-डीसीडी हायब्रिड (पेट्रोल-इलेक्ट्रिक) में भी उपलब्ध कराया जाएगा।   6.इंजन में 5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी और 7 स्पीड डीसीटी जैसे ट्रांसमिशन के ऑफ्शन होंगे।

डिस्काउंट के बाद भी बची रही महेंद्रा की बीएस-3 वाहन

हीरो ने की अपनी 2 बाइकों की 'छुट्टी', जाने क्यों

मर्सिडीज़ ने लॉन्च की एस-क्लास की दो सुपर लग्ज़री कार,जाने इसकी खासियत

 

Related News