होंडा ने पेश की बेहद दमदार बाइक

होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया ने तोक्यो मोटर शो के दौरान अपनी नई '2018 गोल्ड विंग बाइक' बाइक को पेश किया. इसी के साथ कंपनी ने कई नई तकनीकों से लैस अपनी इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है. कंपनी ने अपनी इस बाइक की कीमत दिल्ली (एक्स शोरूम) 26.85 लाख रुपये रखी है. ये बाइक दिखने में जितनी शानदार है, इसका परफॉर्मेंस भी उतना ही लाजवाब है. कंपनी ने अपनी इस नई बाइक को 1,833 सीसी के दमदार इंजन के साथ पेश किया है. जो कि 5,500 आरपीएम पर 125 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है.

जबकि 4,500 आरपीएम पर 170 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने की छमता रखता है. कंपनी ने इस इंजन को 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस किया गया है. इस बाइक में एक ख़ास बात ये भी है कि इसमें रिवर्स और वाकिंग मोड भी दिया गया है. कंपनी ने अपनी इस शानदार बाइक को दो वैरियंट में पेश किया है, जिसमें कि एक स्टैंडर्ड और दूसरा गोल्ड विंग टुअर है.

आपको बता दें कि इस बाइक की बुकिंग दिल्ली और मुंबई में शुरू हो चुकी है. कंपनी के मुताबिक़ इस बाइक की डिलिवरी नए साल की शुरुआत यानी जनवरी से शुरू कर दी जाएगी.

 

दिल्ली टेस्ट: जीत से बस सात कदम दूर टीम इंडिया

एशेज सीरीज: जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज हुआ एक और कारनामा

प्रदूषण पर शमी ने दिया श्रीलंकाई खिलाड़ियों को जवाब

भारतीय खिलाड़ी मैदान के बाहर अच्छे दोस्त- मैथ्यूज

 

Related News