नई दिल्ली- देश दुनिया की नयी मोटरबाइक्स कंपनी होंडा ने बीएस-4 मानको को ध्यान में रखते हुए एक नया स्कूटर लॉन्च किया हैं स्कूटर का नाम एक्टिवा आई रखा गया हैं। यह स्कूटर खास कर लड़कियों को ध्यान में रख कर बनाया गया हैं। क्या है खासियत- · कंपनी ने स्कूटर में ऑटो हेडलैंप ऑन (AHO) फीचर्स के साथ डुअल टोन कलर ऑप्शन और बॉडी कलर मिरर्स दिए हैं। · होंडा एक्टिवा आई में ट्यूबलेस टायर्स, इक्वालाइजर के साथ कम्बाइंड ब्रैकिंग सिस्टम (CBS), सीट के नीचे 18 लीटर का स्टोरेज स्पेस और मोबाइल चार्जिंग शॉकेट दिया गया है। · कंपनी ने इसकी कीमत 47,913 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। ·फीचर्स के तौर पर कंपनी ने एक्टिवा आई में फ्रंट और रियर में 10 इंच के 90/100 ट्यूबलेस टायर्स लगाए गए हैं। · होंडा एक्टिवा आई में दोनों टायर्स पर 130mm ड्रम ब्रैक लगाए हैं। इस स्कूटर में पेट्रोल फ्यूल टैंक 5.3 लीटर का दिया गया है। · स्कूटर का ग्राउंड क्लियरेंस 165mm और कलर ऑप्शन के तौर पर ऑर्किड पर्पल मेटैलिक, लश मैजेंटा, नियो ऑरेंज मेटैलिक, ब्लैक और इंपीरियल रेड मेटैलिक दिया गया है। ·पावर स्पेसिफिकेशन के तौर होंडा ने एक्टिवा आई में 109.19cc का एयर कूल्ड मिल इंजन दिया है। · यह इंजन V-मैटिक गियरबॉक्स से लैस है। · 7,000rpm पर यह इंजन 8bhp की पावर और 5,500rpm पर 8.94Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 83kmph और वजन 103kg है। अब लिजिए अपनी मनचाही कार चलाने का मजा जल्द लॉन्च होगी वोल्वो कि यह इलैक्ट्रिक कार