अब होंडा की ये कार हमें बाजार में देखने को नहीं मिलेगी. खबरों के बताया जा रहा है कि होंडा ने अपनी एमपीवी सेगेमेंट में होंडा की मोबिलियो को अब बंद करने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि होंडा की इस कार को पूरी तरह से फ़ैल करार दिया गया है. बताया जा रहा है कि मोबिलियो ने अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही कोई करिश्मा नहीं किया है और काफी प्रयासों के बाद भी बाजार में इसका प्रदर्शन नहीं सुधर सका इसलिए कम्पनी ने इस कार को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि पहले कम्पनी ने मार्च में इस कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया था, लेकिन अब कम्पनी ने इसकी बिक्री पर भी रोक लगा दी है. वहीं इसे कम्पनी की वेबसाइट से हटा दिया गया है. होंडा मोबिलियो को भारत में जुलाई 2014 में उतारा गया था. यह ब्रियो वाले प्लेटफार्म पर बानी थी. इसका मुकाबला मारुती सुजुकी अर्टिगा से था, इसमें होंडा सिटी वाले पेट्रोल और डीजल इंजन लागए गए थे. इस में आरएस वेरिएंट का विकल्प भी उपलब्ध था, इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स जैसे स्पोर्टी फ्रंट बम्पर, रियर बम्पर, साइड स्कर्ट, रियर स्पॉइलर और प्रोजेक्टर हैंडलैम्प दिए गए थे. पूरी तरह से नाकाम रही इस कार को अब होंडा ने बंद कर दिया है. होंडा ने अपनी कारों की कीमत 1 लाख तक घटाई एक्टिवा और स्प्लेंडर हुई इतनी सस्ती, जाने कीमत नई होंडा अमेज़ जल्द ही लॉन्च होकर देगी नई डिजायर को टक्कर