जापानी की वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी MPV मोबिलिओ कार के मॉडल को बंद कर दिया है। और अब यह प्रोडक्ट होंडा के शो-रूम में भी नज़र नहीं आएगी। होंडा ने इस गाड़ी को बड़ी फैमिली को ध्यान में रखते हुए ही बनाया था लेकिन लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में असफल रही। आइए आपको इस गाड़ी के बंद होंने की वजह के बारे में बताएं। होंडा ने MPV मोबिलिओ को इसलिए बंद कर दिया, क्योकिं इस गाड़ी की बिक्री बहुत खराब चल रही है। आंकड़े के आधार पर पिछले महीने एक भी गाड़ी नहीं बिकी। लगातर गिरती बिक्री के चलते कंपनी को आखिर इस गाड़ी को बंद करना। अगर इसके डिजाइन की बात करे तो मोबिलिओ बेहद स्टाइलिश MPV नज़र आती थी। लेकिन यह एक फुल 7 सीटर सवारी नहीं थी। क्योकि इसके 3rd रो में कम जगह था जहां सिर्फ छोटे बच्चे ही बैठ पाते थे। वही इसमें कम्फर्ट को लेकर भी कुछ इशू थे। मोबिलिओ का कैबिन भी बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं करता था। इसके अलावा इसका इंजन भी उतना अच्छा नहीं था। होंडा ने मोबिलिओ को साल 2014 में लॉन्च किया था। तब से लेकर अब तक इस गाड़ी की भारत में केवल 40,789 यूनिट्स ही बिक पाईं है। मारुती सुजुकी की बेलेनो आरएस आज होगी लांच Jenzer मोटरस्पोर्ट 2017 रेसिंग सीजन जल्द होगा शुरु