होंडा मोटरसाइकिल की पावरफुल बाइक का इंतज़ार ख़त्म

नई दिल्ली: CB हॉर्नेट160R को ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अगले महीने बेपर्दा कर रही है, इस पावरफुल बाइक CB हॉर्नेट160R के ABS वर्जन की कीमत का खुलासा फ़िलहाल नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि यह अपने मौजूदा मॉडल से करीब 10 हजार रूपये महंगी हो सकती है. ऑटो एक्सपो 2018 में पेश की गई होंडा ने CB हॉर्नेट160R के ABS वाले मॉडल के इंजन में कोई बदलाव नहीं किये जायेंगे, लुक्स को और बेहतर फील देने के लिए इसमें ग्राफिक्स का सहारा जरूर लिया जा सकेगा.

मौजूदा CB हॉर्नेट160R के स्टैंडर्ड ट्रिम वर्जन की कीमत 86,595 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) और CBS वेरिएंट की 86,595 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है, इंजन की बात करें तो CB हॉर्नेट 160R में 162.71cc इंजन लगा जो 8,500rpm पर 15.04bhp की पावर और 6,500rpm पर 14.76Nm का टॉर्क देता है, इसके अलावा बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए गये हैं .

बाइक का स्टैंडर्ड वेरिएंट का वजन 138kg और CBS ट्रिम वेरिएंट का वजन 140kg रखा है. इस बाइक का मुकाबला सुजुकी गिक्सर 160 से होगा इस समय गिक्सर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक है, बाइक में 54.9cc का इंजन लगा है जो 14.8ps की पावर और 14Nm का टार्क देता है इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियर दिए गये हैं. कंपनी के मुताबिक इसकी माइलेज 64kmpl है.

मारुती महिंद्रा टाटा सभी कारों पर बंपर ऑफर

टीवीएस ने लॉन्च किया स्कूटी का नया मॉडल

इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर महाराष्ट्र में बड़ा ऑफर

 

Related News