जापान की कंपनी होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) भारत में अपने प्रीमियम प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में 5 नए मॉडल्स पेश करेगी। होंडा ये 5 नए मॉडल्स साल 2021 में लेकर आने वाली है । इसके अलावा, 300cc से 1,800cc तक की सभी मौजूदा सात प्रीमियम बाइक्स मॉडल्स को ब्रैंड न्यू ग्लोबल अपडेट्स मिलेंगे। 'मेड इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड' पर कंपनी के नए फोकस के बाद यह फैसला लिया गया है। इसके तहत, होंडा भारत में चुनिंदा प्रीमियम बाइक्स का मास प्रॉडक्शन करेगी। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी नए बीएस-6 दौर में अपने प्रीमियम बिजनस वर्टिकल का फेज-2 लॉन्च करेगी। वही कस्टमर्स 5 ब्रैंड न्यू मॉडल्स समेत 13 आइकॉनिक ग्लोबल मॉडल्स के साथ दोगुने मजे की उम्मीद कर सकते हैं। इसे 75 शहरों में सेल्स और सर्विस के एक्सक्लूसिव नेटवर्क से सपॉर्ट किया जाएगा।' होंडा ने इस साल अप्रैल में भारत में अपनी नई प्रीमियम बाइक बिजनस आइडेंटिटी को सिल्वर विंग-मार्क के तहत शुरू किया था, जिसे होंडा BigWing के रूप में ब्रैंडेड किया गया है। वही ध्यान देने वाली बात ये है की 23 नई डीलरशिप्स जल्द आने वाली हैं। कंपनी की वित्त वर्ष 2021 में 80 BigWing आउटलेट्स जोड़ने की योजना है। मौजूदा समय में गुड़गांव में होंडा का केवल एक BigWing आउटलेट है। इस बीच, होंडा ने इटली में चल रहे EICMA 2019 में अपनी 2020 यूरोपियन लाइन-अप पेश की है। कंपनी ने कहा है कि इस इवेंट में पेश किए गए 3 प्रॉडक्ट्स को जल्द भारत में लाया जाएगा। कंपनी के ये प्रॉडक्ट्स CBR1000RR-R फायरब्लेड, CBR1000RR-R फायरब्लेड एसपी रेसिंग बाइक्स, CRF1100L अफ्रीका ट्विन ऐडवेंचर स्पोर्ट्स और CB1000R हैं। उबर की सेल्फ ड्राइविंग कार कांसेप्ट पर बड़ा खुलासा, भविष्य पर उठे सवाल लोकप्रिय फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने खरीदी लम्बोर्गिनी की ये जबरदस्त कार, जाने क्या है ख़ास MG मोटर्स अपनी नयी SUV कार को पेश करने का किया एलान , जाने अन्य डिटेल