जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा जल्द ही अपनी क्रूज मोटरसाइकिल रेबेल 250 को मार्केट में पेश करने वाली है। कंपनी ने इस क्रूज मोटरसाइकिल को ओसाका बाइक शो में शोकेस किया है। जानकारी के मुताबित कहा जा रहा है कि होंडा इस बाइक को जापान में अप्रैल, 2017 तक लॉन्च कर देगी। होंडा रेबेल 250 बाइक के अलावा रेबेल 300 और रेबेल 500 को लॉन्च करेगी। आइए जाने इसकी खासियत- 1.इसमें होंडा सीबीआर 250आर वाला क्वार्टर लीटर सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा। 2.249सीसी वाला यह इंजन 9000 आरपीएम पर 29 पीएस की पॉवर और 7500 आरपीएम पर 23 एनएम का टार्क पैदा करने की क्षमता रखता है। 3.इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस रखा गया है। 4.32kmpl का माइलेज देगी ये बाइक 5.इस बाइक का हेडलैंप बॉबर बाइक से मिलता-जुलता है। 6.होंडा रेबेल 250 बाइक के फ्रंट और रियर में सिंगल डिस्क लगाए गए है। 7.इसके फ्रंट अप में स्टैंडर्ड टेलेस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में डुअल स्प्रिंग जोड़ी गई है। 8.रेबेल250 मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल में 32 किलोमीटर तक सफर पूरा कर सकेगी। जानिए कब लांच होगी 'मेड इन इंडिया' जीप कम्पास अब टैक्सी यात्रियों को अपनी सेवा देंगी ये शानदार कार जगुआर लैंड रोवर की 10 नई कारें जल्द भारत में देंगी दस्तक