आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है Honda की नई कार के बारे में जो जल्द ही मार्किट में लांच होने जा रही है। होंडा जल्द ही अपनी सिटी सेडान का बीएस6 उत्सर्जन नॉर्म्स पर अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने वाली है। हाल ही में दिल्ली आरटीओ से प्राप्त एक दस्तावेज से इस बात का खुलासा हुआ है जिसमे होंडा को राजधानी के परिवहन मंत्रालय द्वारा इसे उतारने की मंजूरी मिल गई है। हालांकि, यह मंजूरी केवल सिटी के पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट (एसवी, वी, वीएक्स, जेडएक्स) के लिए है। कुछ दिन पहले ही हमने होंडा सिटी के पांचवें जनरेशन मॉडल की टेस्टिंग के बारे में आपको सूचित किया था। हालांकि, दिल्ली आरटीओ में रजिस्टर्ड इस कार की साइज (डाइमेंशन्स) से साफ़ है कि यह होंडा सिटी का मौजूदा मॉडल है। चूंकि कंपनी ने सिटी के मौजूदा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया है ऐसे में साफ़ है कि नेक्स्ट-जनरेशन होंडा सिटी में भी यही पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस डॉक्यूमेंट में सिटी के डीजल वेरिएंट्स का जिक्र नहीं है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि कंपनी सिटी के डीजल इंजन को बंद करने वाली है। होंडा पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद भी कंपनी अपनी डीजल कारों की बिक्री जारी रखेगी। ऐसे में उम्मीद है कि होंडा सिटी के बीएस6 डीजल वेरिएंट्स को अप्रैल 2020 के आस-पास लॉन्च किया जाएगा। ध्यान देने वाली बात ये है कि डीजल इंजन के अलावा, इस डॉक्यूमेंट में सिटी के पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरिएंट्स का भी जिक्र नहीं है। बता दें, सिटी के चार वेरिएंट में से तीन वेरिएंट के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। हालांकि, डॉक्यूमेंट में केवल सिटी के पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट को ही लिस्ट किया गया है। वर्तमान में होंडा सिटी के पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट्स की प्राइस 9.81 लाख रुपये से शुरू होती है जो 12.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड होने से इनकी कीमत 30,000 रुपये तक बढ़ सकती है। होंडा अगले महीने सिटी के पांचवे-जनरेशन मॉडल को थाईलैंड में पेश करेगी। उम्मीद है कि इसे भारत में 2020 के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा। होंडा कारों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए कारदेखो के साथ बने रहिए। Kia मोटर्स ने Seltos की सफलता के बाद ला रही ये नयी मिनी SUV , जाने कावासाकी ने जापान मोटर शो में पेश की ये नयी बाइक, जाने फीचर्स और कीमत TVS मोटर्स रेसिंग परफॉरमेंस गियर भारत में लांच किया, यहाँ से खरीद सकेंगे