वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी नई कार एसयूवी डब्ल्यूआर-वी की बुकिंग प्रारंभ कर दिया है, इसे बुक करने के लिए होंडा डीलरशिप पर 21 हजार रूपए देकर बुक किया जा सकता है। आपको बता दे कि यह कंपनी की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है, और अब इस कार को भारत में 16 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। डब्ल्यूआर-वी को होंडा जैज़ के प्लेटफार्म पर बनाया गया है, और इसी प्लेटफार्म पर सिटी सेडान को भी बनाया गया है। आपको बता दे कि डब्ल्यूआर-वी को बनाने के लिए होंडा कंपनी ने बीआर-वी वाला फॉर्मूला इस्तेमाल किया है, बीआर-वी में मोबिलियो वाले अधिकांश में बॉडी पैनल का यूज किया गया है, जबकि डब्ल्यूआर-वी में पार्ट्स और पैनल जैज़ से लिए गए हैं। इस कार का केबिन जैज़ से बिल्कुल मिलता-जुलता है, इस नई कार में कुछ नए अपहोल्स्ट्री और कुछ नए फीचर भी मिलेंगे। डब्ल्यूआर-वी में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स नहीं मिलेगा, जबकि जैज़ के पेट्रोल वर्जन में सीवीटी ऑटोमैटिक का ऑप्शन दिए गए है। इन सब के अलावा इसमें दो वेरिएंट एस और वीएक्स में उपलब्ध है, इस कार की कीमत सिर्फ 7 लाख रूपए से शुरू हो सकती है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी विटारा और फोर्ड की ईकोस्पोर्ट से किया जाएगा। हुंडई अपने हाइब्रिड गाड़ियों की सहायता से भारत बाजार में होगी सफल होंडा की नई सिविक टाइप आर की जानकारी जेनेवा मोटर शो से पहले हुई लीक