यह 500cc इंजन वाली सुपरबाइक भारत में देने वाली है दस्तक

दिल्ली: मोटर बाइक निर्माता कंपनी होंडा पावरफुल बाइक सेगमेंट में अब नई 500cc की नई बाइक CB500X को भारत में ला सकती है. जानकारी के मुताबिक कंपनी इसे इस अगले साल तक लांच कर सकती है. लेकिन अभी तक होंडा की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

अगर इस बाइक में इंजन कि बात की जाए तो होंडा CB500X में 471cc का इंजन डाला गया है जो 48ps की पावर और 43Nm का टॉर्क जनरेट करता है.  इतना ही नहीं यह फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ आएगी इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी. साथ ही इसमें 17 इंच के व्हील्स लगे होंगे.

इन सब के अलावा बाइक का लुक्स स्पोर्टी होगा, और इसे हर तरह के रास्तों के हिसाब से सेट किया जायेगा बाइक की अनुमानित कीमत 4.2 लाख रुपये से शुरू हो सकती है होंडा की इस बाइक का भारत में मुकाबला बेनेली TRK 502 से होगा इसमें 500cc का इंजन दिया जाएगा जो 47 Ps की पावर और 45 Nm का टार्क जनरेट करती है.  कंपनी द्वारा इस बाइक को सबसे पहले 2015 में EICMA मोटर शो के दौरान पेश किया गया था. इसके बाद इसे ऑटो एक्सपो 2016 में शोकेस किया गया.

पेश है मारुति सुजुकी अर्टिगा लिमिटेड एडिशन

टाटा मोटर्स वर्ल्ड वाइड सेल्स रिपोर्ट देख चौक जायेंगे आप

ट्रायंफ का दमदार ''टाइगर'' 1200

 

Related News