Honda XBlade BS6 को टक्कर देती है ये बाइक, जानें कौन सी है बेस्ट

इंडियन मार्केट में हाल ही में Hero ने Hero Xtreme 160R को पेश किया है. बाजार में Hero Xtreme 160R की टक्कर TVS Apache 160 BS6 से हो सकती है. यहां हम इन दोनों मोटर बाइक्स के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर प्राइस आदि की सूचना देने जा रहे है. 

Suzuki Intruder BS6 पहले से अधिक हुई महंगी, जाने पूरी डिटेल्स

बता दे कि इंजन और पावर के केस में VS Apache RTR 160 BS6 में 159.7cc का सिंगल सिलेंडर वाला BS6 इंजन है, जिसमें 8000 Rpm पर 15.2 Ps की पावर और 6500 Rpm पर 13 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से सु​सज्जित किया गया है. इंजन और पावर के केस में Honda X-Blade BS6 में 160cc का सिंगल सिलेंडर इंजन उपलब्ध कराया गया है जिसमें 8,000 Rpm पर 13.67 Hp की पावर और 5500 Rpm पर 14.7 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से सुसज्जित किया गया है. 

महिंद्रा की कारों पर मिल रहा 3 लाख रु तक का बंपर डिस्काउंट

अगर डाइमेंशन की बता करें तो TVS Apache RTR 160 की लंबाई 2085 mm, चौड़ाई 730 mm, ऊंचाई 1105 mm, व्हीलबेस 1300 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, कर्ब वेट 139 किलो और फ्यूल टैंक क्षमता  12 लीटर की है. वही, डाइमेंशन के केस में Honda X-Blade की लंबाई 2013 mm, चौड़ाई 786 mm, ऊंचाई 1115 mm, व्हीलबेस 1347 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm, वजन 143-144 किलो, सीट की लंबाई 582 mm, सीट की ऊंचाई 795 mm और फ्यूल टैंक क्षमता 12 लीटर है. प्राइस के मामले में TVS Apache RTR 160 BS6 की प्रारंभिक एक्स शोरूम प्राइस 79,718 रुपये है. वही, कीमत के मामले में  Honda X-Blade BS6 की प्रारंभिक एक्स शोरूम प्राइस 1.05 लाख रु है. 

BMW ग्रुप की सेल्स रिपोर्ट ने किया निराश, कंपनी की ब्रिकी में आई तगड़ी गिरावट

Mercedes-Benz India ने जारी की ​सेल्स रिपोर्ट, इतनी कारों की हुई ब्रिकी

Oppo Find X2 Pro ने खास एडिशन के साथ भारत में हुआ लॉन्च

Related News