दुनिया की जानी मानी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने चार नई मोटरसाइकिलों को लांच करने की तैयार कर रहा है। एडवेंचर बाइक XRE300 इनमें से एक है। कंपनी इस मोटरसाइकिल को इस साल अक्टूबर माह तक भारत में लॉन्च कर देगी। खासियत- 1.भारत में इसके प्रोडक्शन मॉडल को स्पोर्ट्स मैटेलिक ग्रे एडवेंचर पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है। 2.इस स्पोर्ट्स बाइक की अनुमानित कीमत 2 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। 3,इस बाइक को तैयार करते हुए कंपनी ने इसके इंजन पर काफी फोकस किया है। 4.नई होंडा एक्सआरई 300 बाइक में 291.6cc,DOHC, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। 5.इंजन 7,500RPM पर 25bhp की पावर और 6,000RPM पर 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 6.इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। 7.इसके फ्रंट सस्पेंशन में 245mm टेलेस्कोपिक फॉर्क और रियर में 225mm प्रो-लिंक सस्पेंशन लगाए गए हैं। जगुआर इस साल भारत में लांच करेगी दस नई कार काइनेटिक ने इंडियन मार्केट में लॉन्च किया एडवांस्ड लीथियम-आयन बैट्री वाला इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर महिंद्रा Mojo Trail कैलेन्डर की घोषणा हुई, जल्द करे रजिस्ट्रेशन ओला जल्द भारत में लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक टैक्सी