चंडीगढ़ : पुलिस हनीप्रीत को पनाह देने वालों एक -एक कर गिरफ्तार कर रही है. इस कड़ी में एक नया नाम गुरमीत सिंह का भी जुड़ गया. जिसे पंचकूला पुलिस की एसआईटी टीम में बुधवार को मुक्तसर के ठंडेवाली गांव से गिरफ्तार कर लिया. उस पर 12 दिनों तक हनीप्रीत को पनाह देने का आरोप है. उल्लेखनीय है कि पुलिस के अनुसार गुरमीत सिंह हनी प्रीत के साथ पकड़ी गई सुखदीप कौर का रिश्तेदार है. उसने हनीप्रीत के फरारी के 38 दिनों में से 12 दिनों तक हनीप्रीत को पनाह दी थी.इसके पूर्व भटिंडा की एक महिला और एक पुरुष को भी हनीप्रीत को एक सप्ताह पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. यह दोनों भी सुखदीप कौर के रिश्तेदार होकर डेरा के अनुयाई हैं. बता दें कि पुलिस फिलहाल हनीप्रीत द्वारा बताए गए दो सबूतों उसका लैपटॉप और उसकी खास डायरी को अभी तक बरामद नहीं कर पाई है.वहीँ विपासना द्वारा सौंपे गए हनीप्रीत के आईफोन से भी पुलिस वांछित डेटा रिकवर नहीं कर पाई है.इस लैपटॉप में पंचकूला हिंसा से जुड़े गाइड मैप और डेरा के उन करीबियों के नाम दर्ज है. जो हनीप्रीत और डॉक्टर आदित्य के कहने पर हिंसा फैलाने पर उतारू हो गए थे. उधर देशद्रोह मामले में वांछित डेरा के प्रवक्ता डॉक्टर आदित्य ,पवन और गोभी राम को भी पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है. यह भी देखें हनीप्रीत की कोर्ट में पेशी, विपासना को सरकारी गवाह बनाने की कोशिश हिंसा में मारे गए डेरा समर्थकों को दी गई विधानसभा में श्रद्धांजलि