दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन की जानकारी देने जा रहे हैं जो काफी जल्द बाजार में दस्तक देगा. बता दें कि हॉनर के आगामी मीड रेंज स्मार्टफोन हॉनर 8ए को जल्द ही कंपनी द्वारा वैश्विक स्तर पर पेश किया जाएगा. साथ ही नाम से ही साफ हो रहा है कि हॉनर ब्रांड का यह फोन बीते साल अप्रैल में लॉन्च किए गए हॉनर 7ए का अपग्रेड वर्जन होगा. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे कंपनी ईगल सप्ताह 8 जनवरी को बाजार में पेश करेगी. हुवावे के सब-ब्रांड हॉनर ने गुरुवार को हॉनर 8ए के लॉन्च का टीज़र चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीएबो पर ज़ारी किया था. इसमें आपको वाटर ड्रॉप नॉच मिलेगी. साथ ही इसमें कंपनी ने स्टीरियो स्पीकर्स भी शामिल किए हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि फोन में 6.08 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले आपको देखने को मिलेगी. साथ ही इसमें आपको 3 जीबी की रैम ओर 64 जीबी की रोम मिलेगी. फोन में 2.2GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर कंपनी देगी. फ़ोन में पावर के लिए कंपनी ने 2,920mAh की बैटरी दी है और कैमरा के बात करें तो 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा इसमें है. वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा अआप्को मिलेगा. अब महज 501 रु में मिल रहा है जियो फोन, खरीदने में बिलकुल ना करें देरी... Samsung Galaxy Note 9 में आएगा नया अपडेट, जानिए क्या कहता है यह जबरदस्त फ़ोन VIVO के इन 2 दमदार फोन की कीमत में भारी कटौती, दोनों है दमदार खूबियों से लैस महज 500 रु में मिल रहा है गूगल का यह फ़ोन, इसे देख जियो फ़ोन को भूल जाएंगे आप