honor ने कल भारत म अपना नया स्मार्टफोन honor 8x नए रूप में पेश कर दिया है. कंपनी द्वारा कल नए रेड कलर वेरियंट को 14,999 रुपये में पेश किया गया है. इससे पहले इसे भारत में ब्लू, ब्लैक और रेड कलर में लॉन्च किया गया था, बता दें कि अब आप रेड वेरियंट को भी खररद सकते हैं. Flipkart Grand Gadget Days Sale : लैपटॉप पर 30 हजार रु की छप्पड़फाड़ छूट, महज 432 रु EMI कंपनी का यह फ़ोन नए वेरिएंट में आज से यानी कि 28 नवंबर, बुधवार से ऐमजॉन इंडिया पर वेरियंट में खरीदा जा सकेगा. सबसे पहले इसे चीन में सितंबर में लॉन्च किया गया था. भारत में फोन पिछले महीने आया था. हैंडसेट में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, प्रीमियम ग्लास-फिनिश बैक और डिस्प्ले नॉच के साथ यह उपलब्ध है. Infinix ने पेश किया अपना नया स्मार्टफोन, जियो दे रही 2200 रु की महाछूट भारत में इसकी कीमत की बात की जाए तो ऑनर 8एक्स के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है. वहीं इस फ़ोन के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये जबकि 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 18,999 रुपये तय की है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, ड्यूल बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स इसमें शामिल किए हैं. पहली सेल में बिके थे 6 लाख स्मार्टफोन, क्या आज फिर इतिहास रचेगा Redmi Note 6 Pro ? भारत में लॉन्च हुआ Realme U1, दुनिया के किसी फ़ोन में नही है यह खासियत ? सैमसंग यूजर्स के लिए बड़ी खबर, इन दो फ़ोन के लिए पेश हुआ सिक्योरिटी पैच