चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे के सब ब्रांड हॉनर ने अपने दमदार स्मार्टफोन Honor 9 को लांच कर दिया है. इसके लांच को लेकर कई दिनों से चर्चा बनी हुई थी ऐसे में Honor 9 स्मार्टफोन का लांच होना काफी महत्वपूर्ण है. Honor 9 स्मार्टफोन को अभी ब्रिटेन और यूरोप में लांच किया है. इससे पहले इसे चीन में लांच किया जा चूका है. ऐसे में जल्दी ही भारत में भी लांच किया जा सकता है. ब्रिटेन में Honor 9 स्मार्टफोन की कीमत £ 379.99 (लगभग 31,298 रुपए) व यूरोप में इस स्मार्टफोन की कीमत € 449.9 9 (लगभग 32,743 रुपए) होगी. Honor 9 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5.15 इंच की डिस्प्ले 1080x1920 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ Kirin 960 प्रोसैसर, एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम, 4 जीबी अौर 6 जीबी रैम दिए जाने के साथ 64 जीबी की इनबिलट स्टोरेज दी गयी है. फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसमे 20-मेगापिक्सल का रियर अौर 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके द्वारा 4K वीडियो रिकाडिंग की जा सकती है. पावर बैकअप के लिए इसमें 3,200mAhकी बैटरी दी गयी है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, एएनसी में 3जी, 4जी जैसे फीचर उपलब्ध करवाए गए है. वीवो इस तारीख को लांच करने वाली है सेल्फी के दीवानो के लिये बेहतरीन स्मार्टफोन्स, जानिए जियोनी के नये स्मार्टफोन आपका इन ऑफर्स के साथ इंतजार कर रहे है Samsung Galaxy S8 Plus प्री-ऑर्डर के लिए हुआ उपलब्ध जल्दी ही लांच होने वाला है SAMSUNG का Galaxy Note 8 स्मार्टफोन InFocus भारत में अपना यह स्मार्टफोन आज कर सकता है लांच