Honor Pad 5 इस ऑफर प्राइस पर फ्लिपकार्ट सेल में है उपलब्धि

भारत में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने  दो नए टेबलेट्स Honor Pad 5 (8 इंच) और Honor Pad 5 (10.1 इंच) लॉन्च कर दिए हैं. इन दोनों टेबलेट्स को 4 जुलाई से Flipkart पर उपलब्ध कराया गया है. इस टेबलेट का मुकाबला हाल ही भारत में लॉन्च हुए Samsung Galaxy Tab S5e से हो सकता है.Honor Pad 5 (8 इंच) और Honor Pad 5 (10.1 इंच) दोनों ही टेबलेट्स दो स्टोरेज ऑप्शन्स 32GB और 64GB के साथ आते हैं. Honor Pad 5 को 3GB और 4GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है. आइए, जानते हैं दोनो टेबलेट्स के विषय में विस्तार से 

Nokia 9 PureView जल्द होगा लॉन्च, ये है कंपनी का आधिकारिक ट्वीट

कंपनी ने इस Honor Pad 5 (8 इंच)  प्रोडक्ट की कीमत  Rs 15,499 रखी गई है जबकि 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत Rs 17,499 रखी गई है. वहीं, Honor Pad 5 (10.1 इंच) के 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत Rs 16,999 रखी गई है जबकि 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत Rs 18,999 रखी गई है. इन दोनों ही टेबलेट्स पर आपको नो-कॉस्ट EMI के साथ Rs 500 का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा Axis बैंक बज कार्ड यूजर्स को 10 फीसद तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है. डिस्काउंट ऑफर प्रीपेड के जरिए ट्रांजेक्शन करने वाले यूजर्स को Rs 500 का अलग से दिया जा रहा है.

iPhone X जैसे फीचर्स के साथ Apple ला रहा है सस्ते फ़ोन

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह टेबलेट Magic UI 2.0 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है. इसमें 8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 1920X1200 पिक्सल दिया गया है. इसे पावर देने के लिए इसमें किरीन 710 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं. इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट और बैक में दिया गया है. इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स डॉल्वी एटम्स सराउंड साउंड सपोर्ट के साथ दिया गया है.यह टेबलेट EMUI 8.0 पर आधारित एंड्रॉइड 8 ओरियो पर काम करता है. इसमें 10.1 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 1920X1200 पिक्सल दिया गया है. इसे पावर देने के लिए इसमें किरीन 659 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं. इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 8+2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है. इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिया गया है. इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिटं स्कैनर ग्राहकों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराया है 

लेनोवो ने आधिकारिक तौर पर लांच किया Z6 स्मार्टफोन: जाने अन्य विशेषताएं

9 जुलाई से दुनिया भर में क्रोम एड ब्लॉकर लॉन्च करेगा Google

Samsung Galaxy Tab A 8.0 2019 के स्पेसिफिकेशन्स आये सामने, जाने अन्य खुबिया

Related News