नई दिल्ली. चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आॅनर ने वी10 स्मार्टफोन का ग्लोबल वेरियंट, आॅनर व्यू 10 भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी बिक्री सोमवार से ऐमजॉन इंडिया की वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी. हालांकि, इसका रजिस्ट्रेशन आप अभी करा सकते हैं. इस फोन की कीमत कंपनी ने 29,999 रुपए की रखी है. जिसके बाद कहा जा सकता है कि इसका मुकाबला वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5T से हो सकता है. इस फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080x2160 पिक्सल है. यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित EMUI 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इसमें हाईसिलिकॉन किरिन 970 एसओसी के साथ चार कोर्टेक्स ए73 कोर दिए गए हैं. इसमें 2.3 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर है. साथ ही इसमें 6 जीबी रैम दी जाती है. यह फोन 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आएगा जिसमें 256 जीबी का एसडी कार्ड लगाया जा सकेगा. इसके ड्यूल कैमरों में एक 16 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर कैमरा है. जबकि दूसरा मोनोक्रोम सेंसर से लैस 20 मेगापिक्सल कैमरा है. 3,750 एमएएच की बैटरी दी गई है. कंपनी के मुताबिक, 3जी पर 23 घंटे तक का टॉकटाइम और 22 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम इसकी विशेषता है. फेसबुक करेगा गोल्डन ग्लोब्स की लाइव स्ट्रीमिंग अब इस नकली हाथ से होगा असली काम जानिए आईडिया के 93 रुपए का प्लान क्या है