अब हिंदुस्तान में इतिहास रचने आ रहा है honor v20, इसका कैमरा है दुनिया में सबसे ख़ास

हाल ही में दुनिया के सामने हॉनर ने एक ऐसा स्मार्टफोन पेश किया है जो कि दुनिया ने इससे पहले कभी नही देखा था. बता दें कि हॉनर ने हाल ही में चीन में Honor View 20  स्मार्टफोन पेश किया था, वहीं अब ख़बरें हैं कि यह फ़ोन भारत में भी जल्द पेश किया जाएगा. आपको बता दें कि इसमें आपको 48 MP का कैमरा देखने को मिलेगा. जो फ़िलहाल दुनिया के किसी भी फ़ोन में उपलब्ध नहीं है. 

भारत में इसकी लॉन्चिंग सम्बंधित जानकारी ऑनर इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी है. साथ ही इस ट्विट में कंपनी ने इस बात को भी स्पष्ट कर दिया है कि ऑनर वी20 को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर एक्सक्लूसिव सेल किया जाएगा. जानकारी यह भी है कि यह फ़ोन अगले साल 22 जनवरी को वैश्विक स्तर पर पेश किया जाएगा. इस फ़ोन को ग्लोबल Honor View 20 नाम से लॉन्च किया जाएगा.

कीमत की बात की जाए तो Honor V20 के बेस वेरिएंट की कीमत 2999 युआन (लगभग 30,000 रुपये) तय की है. वहीं इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 3499 युआन (लगभग 35,500 रुपये) तय की है. इस फ़ोन में आपको  6.4 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी. वहीं आपको इसमें Kirin 980 प्रोसेसर भी दिया जाएगा. फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है. 

 

आकर्षक डिजाइन के साथ भारत आया Reinvent iMi, ये ग्राहक नहीं छोड़ेंगे खरीदने का मौका

बाजार में तहलका मचा रहे है MIcromax में ये दो नए स्मार्टफोन, महंग स्मार्टफोन को मत देने में सक्षम

शाओमी ने यहां पेश किया Mi Notebook Air, स्पेसिफिकेशन्स, फीचर, कीमत खुलें सभी राज

ONEPLUS का नया एलान, कल से 6 जनवरी तक भारी डिस्काउंट के साथ वनप्लस 6T

Related News