आज लॉन्च होगा ऑनर V30 और ऑनर V30 pro, जानें क्या है कीमत और फीचर्स के बारें में

ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor आज चीन में Honor V30 और Honor V30 Pro को लॉन्च किया जाएगा. इन फोन्स को लेकर कंपनी ने कन्फर्म किया है दोनों फोन्स में हाईसिलिकॉन किरीन प्रोसेसर दिया जाएगा. साथ ही फोन में 5G कनेक्टिविटी भी दी जाएगी. इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है. इन फोन्स में टॉप-लाइन हाईडवेयर दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. 

Honor V30 और Honor V30 Pro के संभावित फीचर्स: इन फोन्स में 6.57 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया जाएगा. इनका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.46 फीसद होगा. इन्हें दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है. Honor V30 की बात करें तो यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा. वहीं, दूसरा 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट होगा. Honor V30 Pro की बात करें तो पहला 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज होगा. वहीं, दूसरा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट होगा. दोनों ही फोन्स में लिक्विड कूलिंग तकनीक दी जाएगी. साथ ही फोन्स में 40W फास्ट चार्जिंग और फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट मिलेगा.

सूत्रों का कहना है कि कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में 40 मेगापिक्सल का Sony IMX600 प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मौजूद होगा. Honor V30 में 8 मेगापिक्सल का टेरटिएरी सेंसर होगा. वहीं, Honor V30 Pro में 12 मेगापिक्सल का सेंसर होगा. इन स्मार्टफोन्स में 4 मेगापिक्सल का सेंसर होगा. Honor V30 Pro में 27W वायरलेस चार्जिंग और 7.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग दी जाएगी. Honor V30 में 4200 एमएएच की बैटरी और Honor V30 Pro में 4100 एमएएच की बैटरी दी जाएगी.

Honor V30 मॉडल्स को आइसलैंडिक फैन्टसी, मैजिक नाइट स्टार रिवर, चार्म स्टार ब्लू और ट्वाइलाइट ऑरेंज कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है. दोनों फोन्स में एंड्रॉइड 10 सॉफ्टवेयर दिए जाने की संभावना है. 

Oppo ने 10000mAh फ्लैश चार्ज पावर बैंक लॉन्च किया, 1,499 रुपये है कीमत

Samsung Galaxy A81 यूज़र्स को मिल सकता है एस-पेन का सपोर्ट

आज ही डिलीट करे यह एप, नहीं तो निजी जानकारी हो जाएगी सार्वजानिक

Related News