स्मार्टफोन्स की दिग्गज कंपनियों से पता चला है कि Honor V30 और Honor V30 Pro चीन में 26 नवंबर को लॉन्च होंगे. जंहा इसके लॉन्च से पहले कंपनी ने कन्फर्म किया है कि दोनों फोन्स में हाईसिलिकॉन किरीन 990 प्रोसेसर और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट दिए जाएगा. इससे पहले दोनों फोन्स के फीचर्स ऑनलाइन लीक हुए थे. फीचर्स के अलावा कीमत भी ऑनलाइन देखी गई थी. बेंचमार्क वेबसाइट AnTuTu पर भी Honor V30 Pro के कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए थे. कंपनी के आधिकारिक Weibo अकाउंट पर जारी किए गए एक टीजर वीडियो के मुताबिक Honor V30 और Honor V30 Pro में हाईसिलिकॉन किरीन 990 प्रोसेसर दिया जाएगा. ये दोनों फोन्स 5G सपोर्ट के साथ पेश किए जाएंगे. Honor V30 और Honor V30 Pro की संभावित कीमत: मिली जानकारी के मुताबिक चीन के एक टिप्सटर ने बताया था कि Honor V30 की कीमत 4999 चीनी युआन यानी करीब 51,000 रुपये होने की उम्मीद है. खबरों के मुताबिक, दोनों ही फोन्स को दो-दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है. Honor V30 आइसलैंडिक फैनटसी, मैजिक नाइट स्टार रिवर, चार्म स्टार ब्लू और ट्वाइलाइट ऑरेंज कलर्स में उपलब्ध किया जाने वाला है. Honor V30 और Honor V30 Pro के संभावित फीचर्स: दोनों फोन्स में 6.57 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है. इसका अलावा 91.46 फीसद स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो दिया जा सकता है. फोन में 40 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स प्राइमरी सेंसर और 8 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिए जाने की संभावना है. Honor V30 Pro में एक और 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा. यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ पेश किया जाएगा. दोनों ही फोन्स लिक्विड कूलिंग और 40W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है. साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा. वहीं Honor V30 को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट समेत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है. वहीं, Honor V30 Pro को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज समेत 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है. Honor V30 Pro में 27W वायरलेस चार्जिंग दी जा सकती है. इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी जाएगी. वहीं, Honor V30 में 4200 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है. भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है सैमसंग का यह स्मार्टफोन, मिलेंगे धमकेदार फीचर्स OnePlus : हैकर्स ने ऑनलाइन स्टोर को बनाया निशाना, कंपनी ने निजी जानकारी को लेकर दी सफाई फेसबुक जल्द लाने वाला है इंस्टाग्राम का फीचर, यूजर्स को मिलेगा बहुत बड़ा सरप्राइज