लम्बे इंतज़ार के बाद दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर ने अभी हाल ही में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन 'ऑनर व्यू 10' को पूरी तरह लांच किया था. हालाँकि कंपनी अब इस स्मार्टफोन में HOTA के जरिए हैंडसेट को पूरी तरह अपडेट दे रही है. कंपनी द्वारा जारी किये गए इस नए अपडेट के साथ आपके स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर भी उपलब्ध करा दिया जाएगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कंपनी इस नए अपडेट को 24 जनवरी 2018 से अपने सभी ऑनर व्यू 10 यूजर्स को देने लगेगी. अगर आप भी ऑनर व्यू 10 यूजर है तो अपने स्मार्टफोन की सैटिंग्स > सिस्टम > सिस्टम अपडेट में जाकर डिवाइस को अपडेट कर सकते है. इस नए अपडेट के बाद आपके फोन में फेस अनलॉक फीचर एक्टिवेट करने के लिए डिवाइस की सैटिंग में फेस रिकग्नीशन फीचर में जाना होगा. इसके बाद इसे फ्रंट कैमरा में देखना होगा. फेस अनलॉक फीचर के एक्टिव होने के साथ केवल चेहरे से ही फोन को आसानी से अनलॉक किया जा सकता है. हालांकि फेस अनलॉक करते हुए अगर यूजर की आंखे बंद होती है तो फेस अनलॉक फीचर काम नहीं करता है. 500 करोड़ से ज्यादा के मुनाफे में रही जियो अब ऑनलाइन चैनल पर पकड़ बनाना चाहती है सैमसंग