ज्योतिष्यशास्त्र के मुताबिक़ राशि का खास महत्व बताया गया है जिसके जरिये हम भविष्य में होने वाले कामों का पूर्वनुमान लगा सकते हैं, तो चलिए जानते है आज आपके दिन का हाल कैसा रहेगा. मेष : शैक्षिक एवं शोध आदि कार्यों के सार्थक परिणाम मिलेंगे, मान सम्मान में वृद्धि होगी, स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा. वृष : कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां आ सकती हैं, किसी करीबी मित्र का साथ मिल सकता है, स्वास्थ्‍य पर ध्यान दे. मिथुन : वाहन सुख में वृद्धि होगी, मित्रों से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, मानसिक शान्ति रहेगी. कर्क : भाई बहन के सहयोग से कारोबार में विस्तार हो सकते हैं, कार्यों के प्रति जोश एवं उत्साह रहेगा. सिंह : किसी मित्र के सहयोग से आय में वृद्धि होगी, आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. कन्या : अधिक क्रोध न करें, पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा, अधिक खर्चे हो सकते हैं, तुला : भाइयों के सहयोग से कारोबार के अवसर मिल सकते हैं, धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी, दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी. वृश्चिक : माता के स्वास्थ्य पर ध्यान दे, वाणी में सौम्यता रहेगी, मान-सम्मान में वृद्धि होगी. धनु : धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, माता का सानिध्य एवं सहयोग मिलेगा, परिवार खुशहाल रहेगा. मकर : मीठे खान-पान के प्रति रुझान बढ़ सकता है, घर के खर्चे अधिक हो सकते हैं, क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव मन में रहेंगे. कुम्भ : पारिवारिक जीवन में खुशहाल रहेगा, शैक्षिक कार्यों में कठिनाइयां आ सकती हैं. मीन : मीठे खान-पान के प्रति रुझान बढ़ सकता है, सम्पत्ति के रख-रखाव पर खर्च बढ़ेंगे. आय में वृद्धि होगी. ये भी पढ़े संतान नहीं है तो करें पुत्रदा एकादशी का व्रत इच्छानुसार फल प्राप्ति के लिए ऐसे करें हनुमान जी की पूजा सावन के अंतिम सात दिनों में करें 7 उपाय, होगा लाभ