इंदौर: सॉलिड बॉडी आज के समय में हर युवा को चाहिए लेकिन इसकी चाहत में युवा दिन-रात जिम में मेहनत करना नहीं पसंद करते हैं। वहीं जो लोग जिम जाते हैं अगर वह पतले-दुबले होते हैं तो ऐसे लोगों को जिम में ट्रेनर प्रोटीन लेने की सलाह देते हैं। फिलहाल जो मामला है वह इंदौर (Horse injection to youth in indore) का है। यहाँ के एक जिम ट्रेनर की सलाह पर युवक दुकानदार से बॉडी गेनर प्रोटीन और इंजेक्शन लेने गया। हालाँकि दुकानदार ने युवक को घोड़े के रेस वाला इंजेक्शन दे दिया। बताया जा रह है युवक की चाहत थी कि वह बॉलीवुड स्टार्स की तरह दिखे। ऐसे में दुकानदार की तरफ से दिए गए प्रोटीन को उसने लिया तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसके बाद इंजेक्शन लगवाने के बाद तो हालत ज्यादा ही खराब हो गई है। जी दरअसल इंजेक्शन लगवाने के बाद युवक की नींद 72 घंटे तक उड़ी रही है। साथ ही उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हो गई। पाकिस्तानी लड़की को भारतीय लड़के ने दी टक्कर, डांस मूव्स देख दीवाने हुए यूजर्स केवल इतना ही नहीं बल्कि युवक का सेक्स पावर भी खत्म हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया है, जहां डाक्टरों ने जांच की। यहाँ जांच के दौरान पता चला कि उसे गलत प्रोटीन दिया गया है। साथ ही इंजेक्शन भी गलत है। उसी की वजह से तबीयत बिगड़ी है। यह सब होने के बाद युवक ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ विजय नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले के बारे में विजयनगर पुलिस का कहना है कि छोटा बांगड़दा निवासी ने दो महीने पूर्व ही जिम जाना शुरू किया था। ट्रेनर की सलाह पर 16 नवंबर को उसके युनाइटेड सर्जिकल नाम की दुकान से प्रोटीन, एएमपी इंजेक्शन और स्टेरायड ली। युवक ने आधी रात को श्मशान घाट में मनाया जन्मदिन, वजह सुनकर खुश हो जाएंगे आप पुलिस का कहना है वर्जिश करने के बाद पीड़ित व्यक्ति ने प्रोटीन पीया तो उसके पेट में दर्द शुरू हो गया। साथ ही दस्त की भी शुरुआत हो गई। अगले दिन इंजेक्शन लिया तो दिल में तेज दर्द शुरू हो गया। साथ ही बेहोशी छाने लगी। दोनों दवा लेने के बाद युवक को 72 घंटे तक नींद नहीं आई। वह पूरी तरह से बेचैन रहा। इसी के साथ ही लिवर में सूजन भी आ गई। इसके अलावा संबंध बनाने की क्षमता भी खत्म हो गई थी। इन परेशानियों के बाद उसने डॉक्टर से संपर्क किया तो पता चला कि दुकानदार ने उसे दौड़ने वाले जानवर को लगने वाली इंजेक्शन दे दिया। 'मेरी शादी नहीं कराई गई तो मैं मानसिक रूप से पागल हो जाऊँगा', प्रार्थना पत्र लेकर थाने पहुंचा युवक इस मामले में पुलिस ने आरोपी मोहित पाहुजा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसने पूछताछ के दौरान बताया कि घोड़े और डॉग पर इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन और दवाइयां कम पैसे में मिलते हैं और वह इन्हें महंगे दामों में इंसानों को बेचता था। अब पुलिस यह भी जांच कर सकती है कि उसने कितने लोगों को गलत प्रोटीन दिया है। महिला ने मारी चपपल तो लेकर भाग निकला सांप, वीडियो हो रहा वायरल चूहे खा गए 581 किलो गांजा, इस मामले को पढ़कर हैरान हो जाएंगे आप सोशल मीडिया पर छाया ये वेडिंग कार्ड, देखने वालों की नहीं रूक रही हंसी