होशंगाबाद: मध्य प्रदेश में बीते कल यानी शुक्रवार को धूमधाम से नर्मदा जयंती का पर्व मनाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा एलान कर दिया है। जी दरअसल बीते कल उन्होंने कई घाटों पर जाकर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की। उसके बाद उन्होंने एक सबसे बड़ा ऐलान किया जो होशंगाबाद में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। जी दरअसल यहाँ हो रहे कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने होशंगाबाद का नाम बदलने का ऐलान किया। जी हाँ, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'होशंगाबाद शहर का नया नाम नर्मदा पुरम होगा।' मिली जानकारी के मुताबिक अब इसका नाम बदलने संबंधी प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। इस बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट भी किया है। नर्मदा मैया की कृपा सर्वदा हम सब पर ऐसे ही बनी रहे। मां रेवा के चरणों में करबद्ध प्रार्थना करते हुए आज मैं घोषणा करता हूं कि होशंगाबाद को अब नर्मदापुरम् के नाम से जाना जायेगा। #NarmadaJayanti pic.twitter.com/lTBjMo2AU3 — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 19, 2021 इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'नर्मदा मैया की कृपा सर्वदा हम सब पर ऐसे ही बनी रहे। मां रेवा के चरणों में करबद्ध प्रार्थना करते हुए आज मैं घोषणा करता हूं कि होशंगाबाद को अब नर्मदापुरम् के नाम से जाना जायेगा।' वैसे नर्मदा जयंती पर मुख्यमंत्री ने अमरकंटक के शंभू धारा में रुद्राक्ष और साल का पौधा भी लगाया। अपने ट्वीट में शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, 'नर्मदा मैया हमारे सूखे कंठों की प्यास बुझा रही हैं, खेतों को सींच रही हैं और बिजली भी दे रही हैं, लेकिन हम सब क्या कर रहे हैं? मैया को दूषित कर रहे हैं। आज हम सब संकल्प लें कि मैया में मल-जल को नहीं जाने देंगे। सरकार और समाज साथ मिलकर इसके लिए काम करेंगे।' इसी के साथ वहां अपराधियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, 'गुंडे, बदमाशों, रेत माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर इनका मध्य प्रदेश की धरती से सफाया करने के लिए हम संकल्पित हैं। बेटियों पर कुदृष्टि डालने वाले नराधमों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा।' 'विकास का इंतज़ार नहीं कर सकता देश, मिलकर काम करने से मिलेगी सफलता' - पीएम मोदी शादी के 7 साल बाद पति से तलाक लेने जा रहीं हैं किम कार्दशियन फिर बेकाबू हुआ कोरोना, देशभर में मिले 14 हज़ार नए केस, अकेले महाराष्ट्र से 6000 मरीज