भोपाल: MP की राजधानी भोपाल में स्वास्थ्य विभाग ने नया परीक्षण करते हुए सुलभ शौचालय के भीतर संजीवनी क्लीनिक खोला है. इससे झुग्गी बस्ती के रहवासी को बहुत लाभ पहुंच रहा है. हालांकि इस क्लीनिक का आरम्भ वर्ष 2020 में हुआ था. मगर लोग यहां अपना उपचार कराने से हिचक रहे थे. आहिस्ता-आहिस्ता व्यक्तियों को इसकी महत्वत्ता समझ में आने लगी है. क्योंकि उन्हें छोटे-छोटे रोगों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं जाना पड़ रहा है. यहां पर प्रतिदिन लगभग 40 से 50 मरीज यहां पहुंचकर अपना उपचार करा रहे हैं. वही क्लीनिक आरम्भ होने से पहले यहां बंद शौचालय होने के कारण गंदगी का ढेर लगा रहता था. अब इस क्लीनिक में उपचार करवाने वाले मरीज हो या फिर यहां ड्यूटी में तैनात डॉक्टर सभी यहां के इंतजाम से बहुत खुश हैं. यह क्लीनिक प्रातः 9 बजे खुलता है तथा शाम 4 बजे बंद होता है. सुलभ शौचालय में बना यह क्लीनिक प्रातः 9 बजे खुलता है तथा शाम 4 बजे तक छोटे रोगों के लिए परामर्श लेने लोग आते हैं. यहां ENT, ओपीडी, स्क्रीनिंग, मातृ तथा शिशु स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य के अतिरिक्त कई तरह के टेस्ट बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराई जाती है. वही कहा जा रहा है कि आरम्भ में इस क्लीनिक को खोलने के लिए बिल्डिंग नहीं प्राप्त हो रही थी. इसलिए बंद पड़े सुलभ शौचालय को ठीक कराकर यहां क्लीनिक आरम्भ किया गया. लोग यहां बड़ी संख्या में अपना और बच्चों का उपचार कराने आ रहे हैं. OPD में आम रोगों, रक्तचाप, शुगर टेस्ट कराने वाले मरीज आते हैं. ANC, PNC जाँच के लिए महिलाओं तथा बच्चों को उपचार मिल रहा है. जल्द शुरू होने जा रही 'रामायण यात्रा' ट्रेन, अयोध्या सहित इन धर्मस्थलों का दर्शन कर सकेंगे भक्त IPL 2022 Mega Auction: नीलामी में किन खिलाड़ियों पर रहेगी दिल्ली की नज़र ? कोच ने किया खुलासा Ind Vs WI: प्रसिद्ध की गेंदबाज़ी के मुरीद हुए रोहित शर्मा, तारीफ सुनकर 'कृष्णा' भी गदगद