अगर आपके घर में कोई ऑफिशियल पार्टी होने वाली है, और आप इसी सोच में पड़ी हैं कि इस पार्टी में लोगों को कौन सी ड्रिंक सर्व की जाए, तो आज हम आपके लिए टेस्टी हॉट बटरड रम की रेसिपी लेकर आए हैं. हॉट बटरड रम पीने में बहुत ही टेस्टी होती है. और इसे पीकर आपके मेहमान भी बहुत खुश हो जाएंगे. तो आइए जानते हैं हॉट बटरड रम बनाने की रेसिपी. सामग्रीः- मक्खन- 70 ग्राम,ब्राउन शुगर- 85 ग्राम,शहद- 1 टेबलस्पून,दालचीनी पाउडर- 1/4 टीस्पून,जायफल पाउडर- 1/8 टीस्पून,नमक- 1/4 टीस्पून,पीसे हुए लौंग- 1/4 टीस्पून,डार्क रम- 110 मि.ली.,उबला हुआ पानी- 220 मि.ली.,दालचीनी विधिः- 1- हॉट बटरड रम बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में 70 ग्राम बटर ले ले, अब इसमें 85 ग्राम ब्राउन शुगर, 1 चम्मच शहद,1/2 चम्मच दालचीनी पाउडर, ½ चम्मच जायफल पाउडर, ½ चम्मच नमक, ½ चम्मच पिसे हुए लौंग डालकर अच्छे से मिलाएं. 2- अब इसे थोड़ी देर के लिए ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें, जब ये ठंडा हो जाए तो इसमें दालचीनी स्टिक डालकर गार्निश करें. 3- लीजिए आपकी हॉट बटरड रम तैयार है. अब इसे अपने मेहमानों के सामने सर्व करें. घर पर आसानी से बनायें मोज़रेला चिकन अपने बच्चो के लिए बनायें एगलेस वाइट वैनिला कप केक नॉनवेज में बनायें खट्टा मीठा चिकन