लखनऊ में अवैध होटलों पर कसा शिकंजा

उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में एसएसजे इंटरनेशनल होटल और होटल विराट में लगी आग में छह लोगों की मौत के बाद यहाँ का प्रशासन चुस्त हो गया. घटना के बाद बुधवार दोपहर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने विराट होटल और एसएसजे होटल को सीज कर दिया है.  

इतना ही नहीं पुलिस ने पास में ही स्थित होटलों का निरीक्षण भी किया इस दौरान शक्ति लॉज व होटल मेघा में पुलिस की टीम को अनियमितता देखने को मिली. जिसके बाद अवैध रूप से संचालित हो रही शक्ति लॉज और होटल मेघा को भी पुलिस ने सीज कर दिया. साथ ही मौके से होटल मेघा में काम करने वाले दिनेश को गिरफ्तार कर लिया साथ ही शक्ति लॉज के मैनेजर अतीक को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. 

गौरतलब है कि  मंगलवार सुबह करीब साढ़े पाच बजे चारबाग स्थित एसएसजे इंटरनेशनल होटल में अचानक भीषण आग लग गई थी  बताया जा रहा है आग बेसमेंट में मौजूद स्थित एसी प्लाट में लगी थी, जिसके बाद आग की लपटों ने पड़ोस के होटल विराट को भी अपने जलजले में लपेट लिया इस आगजनी के दौरान छह लोगों की मौत हो गई है. जाच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को बताया गया है. 

अज्ञात बदमाशों ने किसान की जान ली

क्राइम ब्रांच के 100 सवाल, दाती महाराज के जवाब...

दुकान में मिली लटकती हुई लाश

 

Related News