क्या यार ? में क्या बताओ, इतनी सारी एप्प आ गयी है फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालनी है, फोटो एडिटर एप्प ढूंढ रहा हूँ, क्या तुम जानते हो किसी फ्री एप्प के बारे में जो ज्यादा स्पेस न खाये और स्मूथली वर्क करे. ये सवाल मेरे दोस्त का है जो अपने लिये नया फ़ोन नहीं ले सकता और 1 GB Ram वाले फ़ोन पर ज्यादा एप्प डाउनलोड करने के कारण परेशान रहता है. वेसे ये समस्या एक आम है, दोस्तों आप सबने भी अपने फ़ोन में काफी सारे फोटो एडिट करने वाले एप्प इनस्टॉल करके रखे होंगे तो आज में आपके Ram के स्पेस को थोड़ा कम कर दूंगा, यानि अनयूज़फुल स्पेस लेने वाली एप्प को रखे रहने की अब कोई जरुरत नहीं है, तो आज आपके सामने में आपको बता ने वाला हूँ बेस्ट फीचर , इफ्फेक्ट और काफी टूल्स से लेस यह फोटो एडिटर और कोई नहीं, आपकी इंस्टाग्राम एप्प है, क्या हुआ, जी हाँ अपने ठीक सुना है, वेसे आप में से काफी लोग सोच रहे होंगे की फोटो तो एडिट हो जायेगा, पर आप उसे पोस्ट नहीं करना चाहोगे, तो हमरा जवाब है मत करो, फिर भी आपको मिल जायेगा, आपका एडिट किया हुआ फोटो. निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे. 1) इंस्टाग्राम एप्प पर जाकर कोई भी फोटो का चुनाव करे, फिर उस फोटो को आपके मन के मुताबिक एडिट करे, जब फोटो कम्पलीट एडिट हो जाये, तथा पोस्ट करने के स्टेज पर आ जाये तो, 2) आप अपने फ़ोन के सेटिंग्स में जाकर एयरोप्लेन मोड "ON " कर दे तो इससे क्या होगा जो आपका फोटो आपने एडिट किया है वो आपके गैलरी में इंस्टाग्राम वाले फोल्डर में चला जायेगा, आप चाहे जितने भी फोटो एडिट कर सकते है, करे. अब आपको कोई अलग से फोटो एडिट एप्प को इनस्टॉल करने की कोई जरुरत नहीं है. आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े . 5 बेस्ट तरीके, फ्री ऑनलाइन न्यू मूवी देखने के Photos : बिना मेकअप कुछ ऐसी दिखती है कैटरीना जल्द ही WWE में नजर आएंगी ये HOT ओलंपियन Photos : ये है दुनिया के सबसे हैंडसम PM, लड़कियां है दीवानी देखिये अपने फेवरेट हॉलीवुड सितारों की कुछ अनदेखी तस्वीरें