wireless earphone कैसे बनाये, चलो सीखे.

वायर लैस ईरफ़ोन का चलन आईफोन 7 के बाद से ही शुरू हो गया है, एप्पल आईफोन 7 वायर लैस ईरफ़ोन के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है, इस फ़ोन को साल 2016 में पेश किया गया है, अब कई सारे लोग वायर लैस ईरफ़ोन लेना चाहते होंगे, लेकिन उसको पाने के लिये आपको आईफोन 7 खरीदना पड़ेगा, लेकिन इसके लिये थो आपको कम से कम 70000 रूपये तो खर्च करने पड़ेगे, तो चलो आज हम आपको बताते है कि आप कैसे अपने पुराने हैंडफ्री को वायरलैस हेड फ़ोन बना सकते है,

1 . सबसे पहले पुराने ईरफ़ोन को बीच मे से काट ले, 2.इसके बाद ईरफ़ोन के एक हिस्से की वायर को दूसरे हिस्से की वायर से बड़ा काट ले. 3 .इसके बाद वायर के निचले हिस्से को वायर कटर की मदद से काट ले. 4 .अब काटते हुए वायर के निचले हिस्से को लाइटर की मदद से थोड़ा जला कर स्क्रैच करते हुए वायर साफ कर ले. 5 .अब दोनों वायर्स के हिस्सो को आपस में जोड़ दे, और इसके बाद सोल्ड कर दे. 

6.इसके बाद एक ब्लूटूथ मोड्यूल को ले , यह एक सर्किट प्लेट की तरह ही आपको मार्किट में आसानी से मिलेगा, जिस पर दो छोटे छोटे सॉकेट मिलेंगे. 7 .अब इस ईरफ़ोन के वायर को क्रमश जोड़ दे ब्लूटूथ सॉकेट पर. जोड़ने के लिये आप सोल्डिंग मशीन यूज़ कर सकते है.  8. इसके बाद ब्लूटूथ मोड्यूल में जो बटन दिया है उससे ऑन कर ले अपने स्मार्टफोन से ब्लूटूथ कनेक्ट करे.  9 .कनेक्शन बनाने के बाद आपके ईरफ़ोन में से आवाज आने लगेगी. फिर भी आप अगर ये न कर पाए तो घबराये नहीं, यूट्यूब पर आपको ऐसे काफी विडियो मिल जायेगे, जो इस तरह से आपको वायरलैस ईरफ़ोन बनाने में मदद करेगे. आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

Philips BT64B/94 मल्टी डिवाइस कनेक्ट, बेहतर साउंड क़्वालिटी से लेस स्पीकर

Zoook ने लांच किए वाटर रेसिस्टेंट वायरलैस ब्लूटूथ इयरफोन्स

वायरलेस तकनीक से इस तरह चार्ज कर सकेंगे सभी डिवाइस को

Portronics Posh स्पीकर मल्टी फ़ीचर के साथ केवल 1599 रुपये में

Philips BT64B/94 मल्टी डिवाइस कनेक्ट, बेहतर साउंड क़्वालिटी से लेस स्पीकर

 

Related News