हेल्लो दोस्तों , हैप्पी वाला संडे , आप लोगो का संडे केसा रहा में आपका होस्ट फिर से न्यूज़ ट्रैक लाइव पर आपके लिए कुछ फेसबुक टिप्स और ट्रिक्स लेकरके आया हूँ जिसके माध्यम से आप अपनी सोशल लाइफ को इम्प्रूव कर सकते है. वेसे आपने देखा होगा कि आपकी फ्रेंड लिस्ट में कुछ लोग ऐसे होंगे की जो अपनी हर फोटोज के साथ सब दोस्तों को टैग कर देते है, और फिर जब भी आप आपने फेसबुक पर लॉगिन आते है तो आपको वो सब फालतू वाले टैग नज़र आते है, जो आप कभी कभी देख करके परेशान हो जाते होंगे. तो आज का सेशन उन लोगो के लिए है जो इस प्रॉब्लम से जुड़े हुए है, या जो फेसबुक पर कुछ नया सिखने की इच्छा रखते है . इन टिप्स का यूज़ करके आप आपने को टैग होने के बाद अनवांटेड नोटिफिकेशन से खुद को बचा सकते हो. इसके 2 तरीके है 1 ) टेम्परैरी मेथड : Facebook पर टैग होने से खुद को बचने के आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है जब आपको कोई फ्रेंड टैग कर दे और उससे आपको एक या दो नोटिफिकेशन मिल जाये तो आप जो नोटिफिकेशन मिला है उससे नोटिफिकेशन जहाँ शो कर रहा है, सीधे हाथ में सबसे ऊपर वहां आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट और मैसेज दीखता है उसके पास नोटिफिकेशन वाला ऑप्शन आता है तो वहाँ क्लिक करे, आपने इच्छा के अनुसार नोटिफिकेशन पर रहे, आपको सीधे हाथ पर एक डट और तीन बिंदियां नज़र आएगी , उस पर क्लिक करके नोटिफिकेशन ऑफ कर लो उस पोस्ट से रिलेटेड. ऐसा आप पर्टिक्युलर पोस्ट ओपन करके भी कर सकते है , ओपन करने के बाद आपका नाम जहाँ दिख रहा हो पोस्ट में उसके ऊपर यानि आपके नाम के ऊपर x वाला चिन्ह होगा क्लिक करे और टैग मुक्त हो जाये. 2) permanent मेथड : आप अपनी फेसबुक के main सीटिंग वाले ऑप्शन में जायँगे, अगर आपको नहीं पता की मैं सेटिंग कहाँ होती है प्लीज पिछले फेसबुक से रिलेटेड पोस्ट देखे, जब आप सेटिंग चले जाये तो आपके सामने एक विंडो ओपन होंगी जिसमे timeline और टैगिंग की सेटिंग का ऑप्शन आता है वहाँ क्लिक करे तो आपको सबसे लास्ट में How can I manage tags people add and tagging suggestions? वाला ऑप्शन मिलेगा, आपको दूसरे वाले ऑप्शन में friends हटा करके Only Me करना होता है, और तीसरे वाले ऑप्शन में no one करना होता है , अब आपको अनवांटेड टैग नोटिफिकेशन नहीं आयेंगे. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के शेयर के लिये फेसबुक पर Like के साथ मिलेगा Dislike का ऑप्शन Facebook ला सकता है धमाकेदार फीचर, शुरू करने वाला है खुद का टीवी प्रोग्राम Facebook का यह फीचर यात्रा के दौरान करेगा आपकी सहायता 1 क्लिक, पूरा फेसबुक अकाउंट Data डाउनलोड फेसबुक पर अपने विडियो डाउनलोड करने का फंडा,