सोशल मीडिया की प्रमुख वेबसाइट फेसबुक से अपने नेटवर्क पर आतंकी सामग्री पहचान कर डिलीट करने पर सरकार के द्वारा दबाव डाला है. इस बात की जानकारी कंपनी के अधिकारियो को एक ब्लॉग पोस्ट में बताया आंतकी सामग्री का पता लगाने के लिए उसे तुरंत हटाने के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का उपयोग करती है. जिससे यूजर के देखने से पहले इसे हटा दिया जाये. लोकप्रियता के चलते फेसबुक खुद को बेहतरीन सिक्योरिटी फीचर से युक्त बताने की कोशिश कर रहा है. वैसे फेसबुक ने अपनी पॉलिसी में बदलाव भी किया है. पिछले महीने में फेसबुक के द्वारा फेक अकाउंट को भी डिलीट किया गया है. इसके अनुसार अगर यूज़र किसी कॉन्टेक्ट को संदिग्ध बताते थे. तो फेसबुक के द्वारा उसकी समीक्षा करता था. कंपनी की ओर से यह भी बात सामने आ रही है कि जब ऐसी कोई आतंकी पोस्ट की रिपोर्ट प्राप्त होगी तो जिसकी तुरंत समीक्षा की जाती है. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. गूगल के की-बोर्ड में ऐड हुआ नया फीचर, जानिए ! 30 जून के बाद इन हैंडसेट पर नहीं काम करेगा WhatsApp ! Reliance Jio lyf के नए ऑफर इन फोन में मिलेगा Reliance jio का एक और धमाका, ले पाएंगे 20 प्रतिशत अधिक डेटा ! सावधान: 30 जून के बाद इन स्मार्टफोन पर नहीं कर सकेंगे Whatsapp का इस्तेमाल