जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं. रिचर पैमाने पर किसको मापा जाता है? उत्तर- भूकम्प की प्रबलता भारत के उत्तरी मैदानों की मृदा सामान्यतः कैसे बनी है ? उत्तर- तलोच्चन द्वारा भारत में सफेद क्रान्ति का जनक किसे कहा जाता है? उत्तर- डॉ. वी. कुरियन रणथम्भौर चीता शरणस्थल कहाँ पर है ? उत्तर- राजस्थान भारत के किस राज्य में जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है ? उत्तर- बिहार ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहाँ से हुआ है ? उत्तर- तिब्बत में कैलाश पर्वत पूर्वी ढाल से भारत में कौनसा राज्य सबसे अधिक राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करता है ? उत्तर- उत्तर- प्रदेश भारत में सबसे लंबा रेलवे जोन कोनसा है ? उत्तर- उत्तरी रेलवे भारत की सबसे ऊंची पर्वत चोटी इनमें से कौनसी है? उत्तर- के–2 भारत किसके उत्पादन में आत्मनिर्भर हो गया है ? उत्तर- लोहा सबसे बड़ा आंख वाला जानवर कौन है? दिल्ली सल्तनत का अंतिम सम्राट कौन था? भारत का पहला न्यूज पेपर कौन सा है?