दुनिया में बहुत कुछ अजीब अजीब सुनने को मिलता है। जिसे सुनकर और जानकर हैरानी होती है हमे। ऐसा ही एक किस्सा हम भी लेकर आये हैं जिसे जानकर हैरान होंगे आप। ये कहानी है एक मॉडल की जो अपनी कड़ी मेहनत से मॉडल बनी है। आइये बताते हैं इनके बारे में। दरअसल, ये मॉडल है लोरना टकर जो पहले सडकों पर भीख माँगा करती थी और आज दौलत और शोहरत की बुलंदियों को छू रही हैं। लोरना की लाइफ पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई गयी है जिसमे ये बड़ा खुलासा हुआ है। इस डाक्युमेंट्री फिल्म को लोरना के दोस्त और लेखक मारगो स्टीनले ने बनाई है। रिपोर्ट के अनुसार जब लोरना 17 साल की थी, तब लाचार हालात में एक लंदन के चेरिंग क्रॉस स्टेशन के पास दवा के लिए भीख में पैसे मांग रही थी इसी दौरान एक एड एजेंसी की नज़र उन पर पड़ी। न्होंने बताया कि सिर्फ 14 साल की कम उम्र में ही उन्हें घर से बेघर होना पड़ा था और उनके परिवार जिसमे माता-पिता और चार भाई बहनों को सड़क के किनारे एक झोपड़ी में रहना पड़ा। तब लंदन में फोटोग्राफर स्टीवन क्लेन और रैनकिन की नज़र उन पर पड़ी और उन्होंने मॉडलिंग के लिए प्रेरित किया और उसके बाद उनकी ज़िन्दगी बदल गयी। Video : फ़ोन पर अपनी मम्मी की एक्टिंग कुछ इस तरह करती है ये छोटी सी बच्ची इन चीजों को देख कर आप भी यही कहेंगे कि इन लोगों से ना हो पायेगा