जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं. सवाल 1- ऐसा कौन सा जीव है, जो जन्म के बाद करीब 2 महीने तक सोता रहता है? जवाब 1- दरअसल, भालू पैदा होने के करीब 2 महीने बाद तक सोता रहता है. सवाल 2- आजाद भारत का पहला राज्य कौन सा है? जवाब 2- बता दें कि स्वतंत्र भारत का पहला राज्य आंध्र प्रदेश है. सवाल 3- सूर्य की किरणों में कितने रंग होते हैं? जवाब 3- सूरज की किरणों में 7 रंग होते हैं. सवाल 4- बताइए, ऐसी तीन चीज जिन्हें एक साथ नहीं खाया जा सकता है? जवाब 4- इसका उत्तर है- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर. सवाल 5- किस देश द्वारा चीनी की खोज की गई थी? जवाब 5- बता दें कि इंग्लैंड द्वारा चीनी की खोज की गई थी. सवाल 6- भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है? जवाब 6- भारत का सबसे ऊंचा बांध टेहरी बांध है, जो उत्तराखंड में है. सवाल 7- मानव शरीर का सबसे संवेदनशील अंग कौन सा है? जवाब 7- बता दें कि मानव शरीर का सबसे संवेदनशील अंग त्वचा होती है. क्या सरसों का तेल खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है? देश में सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना था? कौन सी अप्सरा ने अर्जुन को नपुंसक होने का श्राप दिया था?