वैलेंटाइन डे वैसे तो कपल्स के लिए होता है, जिसे मैरिड और अनमैरिड लोग रोमांटिक तरीके से मनाते हैं. ये दिन प्यार करने वालों के लिए होता ही है बहुत ही खास लेकिन ऐसा नहीं है सिंगल लोग इसे मना नहीं सकते. जी हाँ, हर तरफ बस यही बताया जा रहा है कि किस तरह कपल करें वैलेंटाइन्स डे को सेलिब्रेट. लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं किस तरह सिंगल लोग करें वैलेंटाइन्स डे को सेलिब्रेट. जी हाँ, अगर आप भी सिंगल हैं तो आप भी इस तरीके से मना सकते हैं वैलेंटाइन्स डे. आइये जानते हैं. * इस दिन आप खुद को एक बबल बाथ देकर इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं और ये एक अच्छा तरीका है. इसी के साथ आप एक खुशबूदार कैंडल हो और एक ग्लास वाइन जिसके साथ आप भी इस दिन को अकेले ही एन्जॉय कर सकते हैं. * दूसरा सुझाव ये है कि खुद के लिए बहुत ही शानदार डिनर का इंतेज़ाम कर ले और इसे एक खुबसूरत सी जगह पर बैठकर आप भी एन्जॉय कर सकते हैं इस दिन की रात को बिना अपने पार्टनर के. * अगर आप सिंगल डिनर में यकीन नहीं रखते हैं या फिर ये आईडिया आपको अच्छा नहीं लगा हो तो आप घर में रहकर भी इसे एन्जॉय कर सकते हैं. बस जरूरत है इसे खुलकर एन्जॉय करने की. अकेले घर में रखर आप अपने लिए कुछ खास इंतज़ाम कर सकते हैं. जैसे डिनर बनाना और अपने रूम को रोमांटिक लुक देना जो आपको भी पसंद आये. * वैलेंटाइन्स डे पर खुद को एंटरटेन करना भी एक बढ़िया सुझाव हो सकता है. जैसे आप नेटफ्लिक्स पर मूवी देख सकते हैं जहाँ आपके साथ आपका सिंगल दोस्त भी हो. दोस्त रहेगा तो आप इस दिन और भी ज्यादा बेहतर बना सकते हैं. हालाँकि मूवी को भी हम अकेले एन्जॉय कर सकते हैं. * अगर आप कैथोलिक हैं तो इस साल चर्च में अपने वेलेंटाइन डे को भी बिता सकते हैं. जो आपके दिन और भी अच्छा बना देगा. वैलेंटाइन डे के पहले इन स्पेशल दिनों को जरूर करे सेलिब्रेट वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के पीछे ये है वजह इश्क़ वाला लव : वैलेंटाइन्स डे स्पेशल