ACTREC Mumbai : टेलीफोन ऑपरेटर के पद पर वैकेंसी, अभी करें अप्लाई

कैंसर में उपचार, अनुसंधान शिक्षा उन्नत केंद्र मुम्बई ने टेलीफोन ऑपरेटर के रिक्त पदों को भरने के लिए पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 22 अप्रैल 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं...

पद का नाम - टेलीफोन ऑपरेटर

कुल पद - 02

स्थान - मुम्बई

नौकरी के लिए यह है उम्मीदवारों की आयु सीमा...

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष एंव अधिकतम आयु सीमा विभाग के अनुसार 30 वर्ष ही मान्य होगी एंव विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में विभाग के नियमानुसार छूट दी जायेगी.

नौकरी के लिए यह है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता...

उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से टेलीफोन ऑपरेटर्स पाठ्यक्रम के साथ स्नातक पास कर ली हो.

वेतन...

जिन उम्मीदवारों का चयन हो जायेगा उन्हें विभाग के अनुसार 17,000/- से 25,000/- प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा.

पात्र उम्मीदवारों का नौकरी के लिए इस तरह से होंगा चयन...

चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के आधार पर होगी.

नौकरी के लिए पात्र उम्मीदवार इस तरह आसानी से कर सकते हैं आवेदन... 

योग्य एंव इच्छुक उम्मीदवार PS-334 (Administrative Meeting Room),3rd floor Paymaster Shodhlka, TMC-ACTREC, Sec-22, Kharghar, Navi Mumbai- 410210 इस पते पर पहुंच कर साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते हैं एंव उम्मीदवार अपने मूल दस्तावेज अपने साथ लेकर आवें.

इस करोड़पति को है असिसटेंट की तलाश, सैलरी 25 लाख, अब तक आए 40 हजार आवेदन

IIM Nagpur : अकादमिक एसोसिएट के पद पर वैकेंसी, वेतन 30000 रु

दस्तावेज़ नियंत्रक के पदों पर करें आवेदन, सैलरी 35,000 रु

 

 

Related News