चेहरे की खूबसूरती के लिए महिलाएं बहुत सी चीज़ों का इस्तेमाल करती हैं. लिपस्टिक भी उनमे से एक है. लेकिन लिपस्टिक लम्बे समय तक चले इसके लिए लोग ब्रांडेड लिपस्टिक भी खरीद लेते हैं जो उनके लिए थोईडी भारी कीमत वाली भी होती है. वे चाहती हैं कि लिपस्टिक लम्बे समय तक टिकी रहे ताकि खूबसूरती बनी रहे. इसलिए आज हम आपके लिए लिपस्टिक लगाने के कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपके होंठों की खूबसूरती लम्बे समय तक बनी रहेगी. फाउंडेशन होठों पर पहले फाउंडेशन लगाएं उसके बाद लिपस्टिक लगाएं. इससे लिपस्टिक लंबे टाइम तक रहेगी और चमक बरकरार रहेगी. आउटलाइनर एक ब्राइट लिप लाइनर लें और इसे सिर्फ होठों पर आउटलाइनर की तरह यूज़ करें. इससे होठों पर एक बेस बनेगा, जिससे ये ज़्यादा टाइम तक होंठ पर टिकेगा. टच अप देना लम्बे समय तक अपने मेकप और लिपस्टिक को टिकाये रखने के लिए हर 2 या 3 घंटे में जब भी बाहर जाए, touch-up दें. इससे हर बार आपका लुक फ्रेश रहेगा. इसके लिए अपनी फेवरेट लिपस्टिक और मेककप किट अपने साथ रखना कभी न भूले. बाम ड्राय, क्रैक्ड और चैप्ड होंठो पर सीधे ही लिपस्टिक न लगाएं, इस के लिए पहले अपने होंठों पर बाम लगाएं ताकि वो सॉफ्ट हो जाएं, इसके बाद ही लिपस्टिक लगाएं. इन टिप्स को फॉलो कर पा सकते हैं सनी लियॉन जैसी ब्यूटी घर में बनाएं शिया बटर से ग्लिटर लिपस्टिक, दिखेंगी आकर्षक आपको बेहद आकर्षक बनाएंगी ये ट्रेंडी लिपस्टिक